Chrome ऐप्लिकेशन जोड़ना और खोलना

आपके पास अपने Chromebook पर, Chrome वेब स्टोर से ऐप्लिकेशन जोड़ने और उन्हें खोलने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: 'Chrome वेब स्टोर' पर मौजूद ऐप्लिकेशन सिर्फ़ Chromebook पर काम करते हैं. दिसंबर 2022 के बाद, ये ऐप्लिकेशन Windows, Mac या Linux पर काम नहीं करेंगे. हालांकि, तब भी 'Chrome वेब स्टोर' में उपलब्ध एक्सटेंशन और थीम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

किसी वेबसाइट के शॉर्टकट को ऐप्लिकेशन के रूप में जोड़ना

आप Windows, Linux, और Chromebook इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, इंटरनेट पर किसी वेबसाइट के शॉर्टकट को Chrome में एक ऐप्लिकेशन के रूप में जोड़ सकते हैं.

  1. Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर नेविगेट करें जिसे आप ऐप्लिकेशन के रूप में जोड़ना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादाज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा टूल पर क्लिक करें.
  5. शॉर्टकट बनाएं पर क्लिक करें.
  6. शॉर्टकट के लिए कोई नाम डालें और बनाएं पर क्लिक करें.

अपने Chromebook पर ऐप्लिकेशन जोड़ना और खोलना

'Chrome वेब स्टोर' से किसी ऐप्लिकेशन को जोड़ना
  1. Chrome वेब स्टोर खोलें.
  2. वह ऐप्लिकेशन खोजें या डाउनलोड करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. 
  3. Chrome में जोड़ें पर क्‍लिक करें.
दूसरे ब्राउज़र में ऐप्लिकेशन खोलना

अगर यूआरएल की शुरुआत http:// से होती है, तो किसी ऐप्लिकेशन को दूसरे ब्राउज़र में खोला जा सकता है. ऐप्लिकेशन खोलने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. Chrome खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन खोलें और यूआरएल की पुष्‍टि करें
  3. उसे खोलने के लिए उसे कॉपी करें और किसी दूसरे ब्राउज़र के पता बार में चिपकाएं.
किसी ऐप्लिकेशन को Chromebook में खोलना
Chromebook में अपने ऐप्लिकेशन देखने और खोलने के लिए, लॉन्चर लॉन्चर पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11845813110831526411
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false