असुरक्षित साइटों से जुड़ी चेतावनियां मैनेज करना

आपने जिस साइट पर जाने की कोशिश की है, अगर वह नुकसान पहुंचाने वाली साइट है, तो आपको एक चेतावनी दिख सकती है. आम तौर पर, इन साइटों को फ़िशिंग या मैलवेयर साइटें कहा जाता है.

असुरक्षित साइटों से जुड़ी चेतावनियां पाना

Chrome में फ़िशिंग और मैलवेयर की पहचान करने वाली सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है. जब आपको फ़िशिंग, मैलवेयर, अनचाहे सॉफ़्टवेयर या सोशल इंजीनियरिंग वाली साइटें दिखती हैं, तो आपको लाल रंग में "खतरनाक साइट" वाली चेतावनी दिख सकती है. अगर आपको यह चेतावनी दिखती है, तो हमारा सुझाव है कि आप उस साइट पर न जाएं.

नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों से आपको बचाने के लिए, Google सुरक्षित ब्राउज़िंग ऐसी वेबसाइटों की सूची बनाता है जिनसे आपको मैलवेयर, असुरक्षित एक्सटेंशन, फ़िशिंग, नुकसान पहुंचाने वाले और तंग करने वाले विज्ञापनों, और सोशल इंजीनियरिंग के हमलों का खतरा हो सकता है.

जानी-पहचानी और नुकसान पहुंचाने वाली नई साइटों के बारे में रीयल टाइम में पता लगाने और आपको चेतावनी देने के लिए, बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा भी चालू की जा सकती है. Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुरक्षा लेवल के बारे में जानें.

सलाह: सावधानी से डाउनलोड करें. कुछ साइटें आपको बता सकती हैं कि आपके सिस्टम में वायरस है, ताकि आप नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करें. नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने से बचें.

नुकसान पहुंचाने वाली साइटों से जुड़ी चेतावनियों का मतलब क्या है

नुकसान पहुंचाने वाली साइटें आम तौर पर, ऐसी वेबसाइटें होती हैं जो आपको धोखे से ऑनलाइन कुछ खतरनाक काम करवाने की कोशिश करती हैं. जैसे, आपके पासवर्ड या निजी जानकारी पाने की कोशिश करना. वे आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं या इनकी वजह से ऑनलाइन ब्राउज़िंग करते समय कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं.

ये साइटें ऐसी हो सकती हैं:

  • फ़िशिंग वाली
  • सोशल इंजीनियरिंग वाली
  • कंप्यूटर पर मैलवेयर या अनचाहा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करने वाली

क्या आपका मतलब [site name] है?

यह मैसेज मिलने का मतलब है कि Chrome को लगता है आपको किसी दूसरी साइट पर जाना है, लेकिन आपने वेब पता इस साइट का डाल दिया है.

आपको मैसेज में यह टेक्स्ट भी दिख सकता है: “क्या यह सही साइट है?” या “यह फ़र्ज़ी साइट का वेब पता है”

किसी साइट पर जाने के दौरान आपको इस तरह का मैसेज मिलता है:

  • जो किसी ऐसी सुरक्षित साइट की तरह दिखती है जिसका आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
  • जो आपको गुमराह करने के लिए, किसी सुरक्षित मानी जाने वाली साइट के यूआरएल से मिलते-जुलते यूआरएल का इस्तेमाल करती है.
  • जिसका यूआरएल, आपके ब्राउज़िंग इतिहास में मौजूद किसी यूआरएल से मिलता-जुलता है.

अगर आपको लगता है कि पेज को गलती से फ़्लैग किया गया है और आपको साइट पर जाना है, तो हां, जारी रखें को चुनें.

मेरी साइट या सॉफ़्टवेयर पर खतरनाक या संदिग्ध का निशान लगाया गया है

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17333368446258417303
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false