संगीत, वीडियो, और दूसरी चीज़ें कंट्रोल करना

Chrome टैब में संगीत, वीडियो या आवाज़ वाली सभी चीज़ें नियंत्रित करें. 

Chrome के दूसरे टैब पर ब्राउज़ बंद किए बिना किसी एक टैब पर संगीत या आवाज़ वाली सामग्री चलाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी टैब में, संगीत, वीडियो या आवाज़ की सुविधा वाली कोई चीज़ चलाएं. आप चाहें, तो इस टैब पर बने रहें या किसी दूसरे टैब पर जाएं. 
  3. आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, मीडिया की सेटिंग मीडिया नियंत्रण पर क्लिक करें. 
  4. मीडिया कंट्रोल वाले पैनल का इस्तेमाल करके, अगले गाने या वीडियो को चलाया जा सकता है या फिर उसे रोका जा सकता है. इसके अलावा, पैनल पर क्लिक करके, उस टैब पर वापस पहुंचा जा सकता है जिस पर गाने या वीडियो को चलाया जा रहा है. 

सलाह: आपका मीडिया चलता रहेगा, भले ही आप उस टैब पर बने रहें या किसी दूसरे टैब पर जाएं. 

अपने कंप्यूटर पर, आवाज़ की डिफ़ॉल्ट अनुमतियों को बदलना

जब आप किसी साइट पर जाएं और आपको आवाज़ सुनाई दे, यह सुविधा चालू करने के लिए:
  1. Chrome खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग उसके बाद आवाज़ पर क्लिक करें.
  4. वह विकल्प चुनें जिसे डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर सेट करना हो.

पूरे Chrome टैब पर वीडियो देखें

आप छोटी विंडो में एक टैब से वीडियो चला सकते हैं. यह छोटी विंडो उन दूसरी टैब के सबसे ऊपर होती है जिन्हें आप ब्राउज़ करते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. टैब में कोई भी वीडियो चलाएं.
  3. दूसरे टैब पर ब्राउज़ करते समय वीडियो देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, मीडिया सेटिंग मीडिया नियंत्रण इसके बाद 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा चालू करें 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा चालू करें पर क्लिक करें. 

सलाह: जगह बदलने के लिए, वीडियो वाली विंडो पर क्लिक करके खींचें और छोड़ें.

उपलब्ध डिवाइसों पर मीडिया को कास्ट करें

अहम जानकारी: डिवाइसों के उपलब्ध होने पर ही कास्ट आइकॉन दिखता है.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी टैब में, संगीत, वीडियो या आवाज़ की सुविधा वाली कोई चीज़ चलाएं. आप चाहें, तो इस टैब पर बने रहें या किसी दूसरे टैब पर जाएं. 
  3. मीडिया कंट्रोल खोलने के लिए, पता बार की दाईं ओर, मीडिया कंट्रोल मीडिया नियंत्रण पर क्लिक करें. 
  4. पॉप-अप के सबसे नीचे बाएं कोने में, किसी डिवाइस पर कास्ट करें पर क्लिक करें.
  5. जिस डिवाइस पर कास्ट करना है उसे चुनें.

अगर आप इस सुविधा के बारे में सुझाव/शिकायत/राय देना चाहते हैं, तो Chrome में सुझाव/शिकायत/राय भेजने का तरीका जानें. Google Cast से जुड़े सुझाव, राय देने या शिकायत दर्ज करने के लिए, chrome://cast-feedback पर जाएं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10711750588478683596
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false