संगीत, वीडियो, और अन्य कॉन्टेंट मैनेज करना

Chrome टैब में संगीत, वीडियो या आवाज़ वाली सभी चीज़ें नियंत्रित करें. 

Chrome के दूसरे टैब पर ब्राउज़ बंद किए बिना किसी एक टैब पर संगीत या आवाज़ वाली सामग्री चलाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी टैब में, संगीत, वीडियो या आवाज़ वाला अन्य कॉन्टेंट चलाएं. आपके पास इस टैब पर बने रहने या किसी दूसरे टैब पर जाने का विकल्प भी है.
  3. आवाज़ कम या ज़्यादा करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मीडिया कंट्रोल करने की सेटिंग मीडिया नियंत्रण को चुनें.
  4. इससे अगला गाना या वीडियो चलाया जा सकता है. इसके अलावा, उस टैब पर वापस जाया जा सकता है जिस पर गाने या वीडियो को चलाया जा रहा है.

सलाह: मौजूदा टैब पर रहने या किसी अन्य टैब पर जाने के बाद भी मीडिया चलता रहेगा.

अपने कंप्यूटर पर, आवाज़ के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से सेट अनुमतियों को बदलना

साइटों पर कॉन्टेंट देखने के दौरान, साइटों को आवाज़ चलाने की अनुमति देने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग को चुनें.
  4. “कॉन्टेंट” सेक्शन में जाकर, कॉन्टेंट से जुड़ी अन्य सेटिंग इसके बाद आवाज़ को चुनें.
  5. वह विकल्प चुनें जिसे डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर सेट करना हो.

पूरे Chrome टैब पर वीडियो देखें

आप छोटी विंडो में एक टैब से वीडियो चला सकते हैं. यह छोटी विंडो उन दूसरी टैब के सबसे ऊपर होती है जिन्हें आप ब्राउज़ करते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी टैब पर, वीडियो चलाएं.
  3. अन्य टैब पर ब्राउज़ करने के दौरान वीडियो देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद मीडिया कंट्रोल करने की सेटिंग मीडिया नियंत्रण इसके बाद 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा चालू करें 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा चालू करें को चुनें.

सलाह: वीडियो वाली विंडो की जगह बदलने के लिए, विंडो को चुनें और उसे खींचकर छोड़ें.

ऑटोमैटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा को मैनेज करना

अहम जानकारी: अगर डेवलपर ने वेबसाइट पर ऑटोमैटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा चालू की है, तो उसे इस्तेमाल किया जा सकेगा.

अगर Chrome पर ऑटोमेटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा को इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है, तो स्क्रीन पर दूसरे टास्क करने के दौरान वीडियो देखा जा सकेगा.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी ऐसी वेबसाइट पर जाएं जिस पर वीडियो देखा जा सकता है.
  3. वीडियो चलाएं.
  4. प्रॉम्प्ट दिखने पर, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • अभी के लिए अनुमति दें
    • हमेशा के लिए अनुमति दें
    • अनुमति न दें

ऑटोमेटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा के लिए अनुमतियां बदलना:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग को चुनें.
  4. “अनुमतियां” सेक्शन में जाकर, अनुमतियों से जुड़ी अन्य सेटिंग इसके बाद ऑटोमैटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा को चुनें.
  5. अपनी ज़रूरत के हिसाब से अनुमति चुनें:
    • साइटें, 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा को अपने-आप इस्तेमाल कर सकती हैं
    • साइटों को 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा को अपने-आप इस्तेमाल करने की अनुमति न दें

अहम जानकारी:

  • पेज की जानकारी साइट की जानकारी देखें चुनने के बाद, पता बार की बाईं ओर मौजूद ऑटोमैटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा को भी चालू किया जा सकता है.
  • गुप्त मोड में, ऑटोमैटिक 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है.

उपलब्ध डिवाइसों पर मीडिया को कास्ट करें

अहम जानकारी: डिवाइसों के उपलब्ध होने पर ही कास्ट आइकॉन दिखता है.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी टैब में, संगीत, वीडियो या आवाज़ वाला अन्य कॉन्टेंट चलाएं. आपके पास इस टैब पर बने रहने या किसी दूसरे टैब पर जाने का विकल्प भी है.
  3. मीडिया कंट्रोल करने की सेटिंग खोलने के लिए, पता बार की दाईं ओर मौजूद मीडिया कंट्रोल करने की सेटिंग मीडिया नियंत्रण को चुनें.
  4. पॉप-अप के सबसे नीचे बाएं कोने में, किसी डिवाइस पर कास्ट करें को चुनें.
  5. जिस डिवाइस पर कास्ट करना है उसे चुनें.

अगर आप इस सुविधा के बारे में सुझाव/शिकायत/राय देना चाहते हैं, तो Chrome में सुझाव/शिकायत/राय भेजने का तरीका जानें. Google Cast के बारे में सुझाव, राय देने या शिकायत करने के लिए chrome://cast-feedback पर जाएं.

Chrome से अपने टीवी पर कास्ट करने का तरीका जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15448329322675396258
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false