Chrome के क्रैश होने की समस्या और गड़बड़ियों की रिपोर्ट अपने-आप भेजने की सुविधा को शुरू या बंद करना

Chrome में अपने-आप रिपोर्ट भेजने की सुविधा चालू करने से, हमें यह समझने में मदद मिलती है कि Chrome की किन गड़बड़ियों को सबसे पहले ठीक करना है और किन चीज़ों को बेहतर बनाना है. इन रिपोर्ट में यह जानकारी हो सकती है: Chrome के क्रैश होने से जुड़ी जानकारी, कितनी मेमोरी का इस्तेमाल किया जा रहा है, और कुछ निजी जानकारी.

इन रिपोर्ट को अपने-आप भेजने की सुविधा को कभी भी शुरू या बंद किया जा सकता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. Google की सेवाएं पर टैप करें.
  4. "Chrome की सुविधाओं और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करें" को चालू या बंद करें.

इन रिपोर्ट में क्या-क्या शामिल होता है

अगर Chrome क्रैश होता है, तो इस रिपोर्ट में कुछ निजी जानकारी शामिल की जा सकती है. इन रिपोर्ट में ये चीज़ें हो सकती हैं:

  • Chrome के क्रैश होने के दौरान इस्तेमाल होने वाली मेमोरी. इसमें पेज के कॉन्टेंट, पैसे चुकाने के तरीके, और पासवर्ड की जानकारी शामिल हो सकती है
  • आपकी Chrome की सेटिंग
  • आपके इंस्टॉल किए गए एक्सटेंशन
  • उस वेब पेज की जानकारी जिसका इस्तेमाल करने के दौरान Chrome क्रैश हुआ था
  • आपके डिवाइस को बनाने वाली कंपनी, उसका ऑपरेटिंग सिस्टम, और मॉडल
  • उस देश का नाम जहां Chrome का इस्तेमाल किया जा रहा है
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6053422364880392771
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false