Chrome के क्रैश होने की समस्या और गड़बड़ियों की रिपोर्ट अपने-आप भेजने की सुविधा को शुरू या बंद करना

Chrome में अपने-आप रिपोर्ट भेजने की सुविधा चालू करने से, हमें यह समझने में मदद मिलती है कि Chrome की किन गड़बड़ियों को सबसे पहले ठीक करना है और किन चीज़ों को बेहतर बनाना है. इन रिपोर्ट में यह जानकारी हो सकती है: Chrome के क्रैश होने से जुड़ी जानकारी, कितनी मेमोरी का इस्तेमाल किया जा रहा है, और कुछ निजी जानकारी.

इन रिपोर्ट को अपने-आप भेजने की सुविधा को कभी भी शुरू या बंद किया जा सकता है.

कंप्यूटर

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बादसेटिंग पर क्लिक करें.
  3. आप और Google इसके बाद सिंक और Google सेवाएं पर क्लिक करें.
  4. Chrome की सुविधाओं और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करें को चालू या बंद करें.

Chromebook

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. बाईं ओर, सुरक्षा और निजता पर क्लिक करें.
  4. ChromeOS की सुविधाओं और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करें  को चालू या बंद करें.

ध्यान दें: अगर आप ऑफ़िस या स्कूल में Chromebook का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस सेटिंग को आप शायद न बदल पाएं. ज़्यादा मदद के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

इन रिपोर्ट में क्या-क्या शामिल होता है

अगर Chrome क्रैश होता है, तो इस रिपोर्ट में कुछ निजी जानकारी शामिल की जा सकती है. इन रिपोर्ट में ये चीज़ें हो सकती हैं:

  • Chrome के क्रैश होने के दौरान इस्तेमाल होने वाली मेमोरी. इसमें पेज के कॉन्टेंट, पैसे चुकाने के तरीके, और पासवर्ड की जानकारी शामिल हो सकती है
  • आपकी Chrome की सेटिंग
  • आपके इंस्टॉल किए गए एक्सटेंशन
  • उस वेब पेज की जानकारी जिसका इस्तेमाल करने के दौरान Chrome क्रैश हुआ था
  • आपके डिवाइस को बनाने वाली कंपनी, उसका ऑपरेटिंग सिस्टम, और मॉडल
  • उस देश का नाम जहां Chrome का इस्तेमाल किया जा रहा है

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10293253212221448495
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false