प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन (PWA), वेब के लिए बनाया गया ऐसा ऐप्लिकेशन है जो मोबाइल ऐप्लिकेशन जैसा अनुभव देता है. PWA तेज़ी से काम करते हैं और मोबाइल डिवाइस पर मौजूद कई सुविधाएं देते हैं. उदाहरण के लिए, वे ऑफ़लाइन काम कर सकते हैं और सूचनाएं भेज सकते हैं.

कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर तेज़ वेब अनुभव के लिए, PWA का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप तेज़ ऐक्सेस और ज़्यादा सुविधाओं के लिए PWA इंस्टॉल कर सकते हैं. इनमें कॉन्टेंट को ऑफ़लाइन ब्राउज़ करने के लिए ज़्यादा स्टोरेज जैसी सुविधा भी शामिल है.

जानकारी: भले ही PWA को ऑफ़लाइन काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन हो सकता है कि कुछ ऐप्लिकेशन इंटरनेट कनेक्शन के बिना पूरी तरह से काम न करें.

होम स्क्रीन पर जोड़ें

अपनी पसंदीदा वेबसाइटों पर शॉर्टकट जोड़ें. वेबसाइट के हिसाब से, PWA की सुविधा अलग-अलग तरीके से काम कर सकती है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिसे आपको जोड़ना है.
  3. पता बार में सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर टैप करें.
  4. होम स्क्रीन पर जोड़ें को ढूंढें और उस पर टैप करें.
  5. वेबसाइट की जानकारी की पुष्टि करें या उसमें बदलाव करें. इसके बाद, जोड़ें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • अगर PWA उपलब्ध है, तो शॉर्टकट, ऐप्लिकेशन को खोलता है.
  • अगर PWA उपलब्ध नहीं है, तो शॉर्टकट आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र में खुलता है.

होम स्क्रीन से मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. वह शॉर्टकट ढूंढें जिसे मिटाना है.
  3. शॉर्टकट को दबाकर रखें.
  4. बुकमार्क मिटाएं पर टैप करें.
जानकारी: किसी शॉर्टकट को मिटाने के बाद, आपके पास उस अतिरिक्त फ़ंक्शन का ऐक्सेस नहीं रहेगा और वेबसाइट अलग तरीके से काम कर सकती है. अगर आपको शॉर्टकट को वापस लाना है, तो वेबसाइट पर दोबारा जाकर इसे जोड़ा जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1026743046085231741
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false