प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन (PWA), वेब के लिए बनाया गया ऐसा ऐप्लिकेशन है जो मोबाइल ऐप्लिकेशन जैसा अनुभव देता है. PWA तेज़ी से काम करते हैं और मोबाइल डिवाइस पर मौजूद कई सुविधाएं देते हैं. उदाहरण के लिए, वे ऑफ़लाइन काम कर सकते हैं और सूचनाएं भेज सकते हैं.

कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर तेज़ वेब अनुभव के लिए, PWA का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप तेज़ ऐक्सेस और ज़्यादा सुविधाओं के लिए PWA इंस्टॉल कर सकते हैं. इनमें कॉन्टेंट को ऑफ़लाइन ब्राउज़ करने के लिए ज़्यादा स्टोरेज जैसी सुविधा भी शामिल है.

जानकारी: भले ही PWA को ऑफ़लाइन काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हो, लेकिन हो सकता है कि कुछ ऐप्लिकेशन इंटरनेट कनेक्शन के बिना पूरी तरह से काम न करें.

PWA इंस्टॉल करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. PWA की मदद से उस वेबसाइट पर जाएं जिसे आपको इंस्टॉल करना है.
  3. इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

PWA अनइंस्टॉल करना

  1. अपने ऐप्लिकेशन ड्रॉर या होम स्क्रीन से, सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
  3. वह PWA ढूंढें जिसे आप हटाना चाहते हैं और आइकॉन पर टैप करें.
  4. अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.

ऐप्लिकेशन के नाम से जुड़े अपडेट स्वीकार या अस्वीकार करना

आपको Google Chrome से ऐप्लिकेशन के अपडेट तब मिलेंगे, जब ऐप्लिकेशन को आपकी स्क्रीन पर, अपने आइकॉन के नीचे मौजूद नाम को अपडेट करना होगा.

आपके पास ऐप्लिकेशन को अपडेट करने या उसे अनइंस्टॉल करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: जब कोई बदलाव बहुत बड़ा हो, जैसे कि किसी ऐप्लिकेशन को किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से मिलता-जुलता दिखाने के लिए, उसके नाम में बदलाव किया जाए, तो हो सकता है कि डेवलपर ने नुकसान पहुंचाने के लिए बदलाव किया हो. अगर आपको लगता है कि ऐसा है, तो ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दें.

  • बदलाव को स्वीकार करने के लिए: ठीक है पर टैप करें.
  • ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के लिए: ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें इसके बाद अनइंस्टॉल करें इसके बाद ठीक है पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7728914313200534992
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false