वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

वेब ऐप्लिकेशन, वेब पर चलने वाला ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस किया जा सकता है. वेब ऐप्लिकेशन वेबसाइट की तरह होते हैं, जो किसी ऐप्लिकेशन की तरह काम करते हैं. इन्हें कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर किसी लॉन्चर की मदद से या सीधे तौर पर अपनी होम स्क्रीन से ऐक्सेस किया जा सकता है. कुछ वेब ऐप्लिकेशन ज़्यादा सुविधाएं देते हैं, जैसे: कॉन्टेंट को ऑफ़लाइन ब्राउज़ करने के लिए ज़्यादा स्टोरेज, सूचनाएं देने की सुविधा, फ़ाइल सिस्टम का ऐक्सेस, और आइकॉन वाले बैज की सुविधा.

सलाह: हालांकि, कुछ वेब ऐप्लिकेशन ऑफ़लाइन काम करते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ वेब ऐप्लिकेशन इंटरनेट कनेक्शन के बिना पूरी तरह से काम न करें.

होम स्क्रीन पर जोड़ें

अपनी पसंद की वेबसाइटों के लिए, होम स्क्रीन पर शॉर्टकट जोड़ा जा सकता है. अलग-अलग वेबसाइट के आधार पर, वेब ऐप्लिकेशन की सुविधा अलग-अलग तरह से काम कर सकती है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसे आपको जोड़ना है.
  3. पता बार की दाईं ओर मौजूद, शेयर करें पर टैप करें.
  4. होम स्क्रीन पर जोड़ें पर जाएं और उस पर टैप करें.
  5. वेबसाइट के ब्यौरे की पुष्टि करें या इसमें बदलाव करें और जोड़ें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • अगर डिवाइस में वेब ऐप्लिकेशन मौजूद होता है, तो शॉर्टकट पर क्लिक करने से वेब ऐप्लिकेशन खुलता है.
  • अगर डिवाइस में वेब ऐप्लिकेशन मौजूद नहीं होता है, तो शॉर्टकट पर क्लिक करने से डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र खुलता है.

होम स्क्रीन से मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. वह शॉर्टकट ढूंढें जिसे मिटाना है.
  3. शॉर्टकट को दबाकर रखें.
  4. बुकमार्क मिटाएं पर टैप करें.
जानकारी: किसी शॉर्टकट को मिटाने के बाद, आपके पास उस अतिरिक्त फ़ंक्शन का ऐक्सेस नहीं रहेगा और वेबसाइट अलग तरीके से काम कर सकती है. अगर आपको शॉर्टकट को वापस लाना है, तो वेबसाइट पर दोबारा जाकर इसे जोड़ा जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17966372600334189395
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false