Chrome में कुकी मैनेज करना, मिटाना, और उन्हें अनुमति देना

आपके पास मौजूदा कुकी को मिटाने, सभी कुकी को अनुमति देने या उन्हें ब्लॉक करने का विकल्प होता है. साथ ही, कुछ वेबसाइटों के लिए प्राथमिकताएं सेट की जा सकती हैं.

अहम जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच करने वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो आपको तीसरे पक्ष की कुकी को मैनेज करने के लिए, Chrome में "ट्रैकिंग सुरक्षा" नाम की एक नई सेटिंग दिखेगी. ट्रैकिंग सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें.

कुकी क्या होती हैं

आपके किसी वेबसाइट पर जाने पर, वेबसाइट कुछ फ़ाइलें बना लेती है. इन फ़ाइलों को कुकी कहते हैं. वेबसाइटें, आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी सेव कर लेती हैं. उदाहरण के लिए, वेबसाइटें आपको साइन इन करके रख सकती हैं, वेबसाइट के लिए आपकी प्राथमिकताएं याद रख सकती हैं, और आपको स्थानीय तौर पर काम का कॉन्टेंट दे सकती हैं.

कुकी दो तरह की होती हैं:

  • पहले-पक्ष की कुकी: उपयोगकर्ता जिस वेबसाइट पर जाता है वह साइट इन्हें बनाती है. यह वेबसाइट, पता बार में दिखती है.
  • तीसरे पक्ष की कुकी: इन्हें अन्य वेबसाइटें बनाती हैं. किसी वेबसाइट पर जाने पर, वह अन्य साइटों का कॉन्टेंट एम्बेड कर सकती है, जैसे कि इमेज, विज्ञापन, और टेक्स्ट. आपके अनुभव को आपकी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए, इनमें से कोई भी दूसरी साइट, कुकी और अन्य डेटा को सेव कर सकती है.

सभी कुकी मिटाना

अगर आपने कुकी मिटाई, तो आपको वेबसाइटों से साइन आउट कर दिया जाएगा और हो सकता है कि आपकी सेव की गई प्राथमिकताएं भी मिटा दी जाएं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  4. कुकी, साइट डेटा चुनें. 
  5. अन्य आइटम से सही का निशान हटाएं.
  6. ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  7. हो गया पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10954394969940317835
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false