आपके पास मौजूदा कुकी को मिटाने, सभी कुकी को अनुमति देने या उन्हें ब्लॉक करने का विकल्प होता है. साथ ही, कुछ वेबसाइटों के लिए कुकी से जुड़ी प्राथमिकताएं सेट की जा सकती हैं.
अहम जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच करने वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो आपको तीसरे पक्ष की कुकी मैनेज करने के लिए, Chrome में "ट्रैकिंग सुरक्षा" नाम की एक नई सेटिंग दिखेगी. ट्रैकिंग सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें.
कुकी क्या होती हैं
किसी वेबसाइट पर जाने पर, वह वेबसाइट कुछ फ़ाइलें बना लेती है. इन फ़ाइलों को कुकी कहा जाता है. वेबसाइटें, आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी सेव कर लेती हैं. उदाहरण के लिए, वेबसाइटें आपको साइन इन रख सकती हैं, आपकी प्राथमिकताएं याद रख सकती हैं, और आपको काम का स्थानीय कॉन्टेंट उपलब्ध करा सकती हैं.
कुकी दो तरह की होती हैं:
- पहले-पक्ष की कुकी: उपयोगकर्ता जिस वेबसाइट पर जाता है वह साइट इन्हें बनाती है. यह वेबसाइट, पता बार में दिखती है.
- तीसरे पक्ष की कुकी: इन्हें अन्य वेबसाइटें बनाती हैं. किसी वेबसाइट पर, दूसरी साइटों की एम्बेड की हुई इमेज, विज्ञापन, और टेक्स्ट हो सकते हैं. आपके अनुभव को आपकी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए, इनमें से कोई भी दूसरी साइट, कुकी और अन्य डेटा को सेव कर सकती है.
सभी कुकी हटाएं
अहम जानकारी: कुकी मिटाने पर, आपको उन साइटों से साइन आउट किया जा सकता है जो आपको याद रखती हैं. साथ ही, आपकी सेव की गई प्राथमिकताएं मिटाई जा सकती हैं. कुकी के मिटाए जाने पर हर बार ऐसा होता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें.
- सभी साइटों का डेटा और अनुमतियां देखें सारा डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
चुनिंदा कुकी मिटाना
किसी साइट से कुकी मिटाना- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें.
- सभी साइटों का डेटा और अनुमतियां देखें पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, वेबसाइट का नाम खोजें.
- साइट के दाईं ओर, मिटाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर, "समयसीमा" के बगल में मौजूद ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
- कोई समयावधि चुनें, जैसे कि पिछला घंटा या पिछला दिन.
- कुकी और साइट का अन्य डेटा पर सही का निशान लगाएं.
- दूसरे सभी आइटम से सही का निशान हटाएं.
- डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
अपनी कुकी सेटिंग बदलना
अहम जानकारी: कुकी सेव करने की अनुमति न देने पर, ऐसा हो सकता है कि साइटें आपकी उम्मीद के मुताबिक काम न करें. पहले-पक्ष की कुकी मैनेज करने के लिए, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर मौजूद साइट डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी भी साइट के लिए, कुकी को ब्लॉक किया जा सकता है या अनुमति दी जा सकती है.
तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करनाडिफ़ॉल्ट रूप से, तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दी जा सकती है या उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो इसके बजाय “ट्रैकिंग सुरक्षा” के निर्देशों का पालन करें.
- इनमें से कोई विकल्प चुनें:
- तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दें.
- गुप्त मोड में, तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने पर, अन्य साइटों की तीसरे पक्ष की सभी कुकी को ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक साइट को अपवादों की आपकी सूची में अनुमति नहीं दी जाती.
डिफ़ॉल्ट रूप से, तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने पर भी, किसी खास साइट के लिए उन्हें अनुमति दी जा सकती है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो इसके बजाय ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें.
- "तीसरे पक्ष की कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई" के बगल में, जोड़ें पर क्लिक करें.
- वेब पता डालें.
- एक पूरे डोमेन को अपवाद बनाने के लिए, डोमेन नेम से पहले
[*.]
लगाएं. उदाहरण के लिए,[*.]google.com
को अपवाद बनाने परdrive.google.com
औरcalendar.google.com
को भी अपवाद माना जाएगा. - आपके पास ऐसा आईपी पता या वेब पता डालने का विकल्प भी होता है जो
http://
से शुरू नहीं होता.
- एक पूरे डोमेन को अपवाद बनाने के लिए, डोमेन नेम से पहले
- जोड़ें चुनें.
आपको जिस अपवाद की ज़रूरत नहीं है उसे हटाने के लिए, वेबसाइट की दाईं ओर, हटाएं पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर मौजूद पता बार में:
- तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देने के लिए: तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक की गईं या ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें. इसके बाद, तीसरे पक्ष की कुकी को चालू करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने के लिए: तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति है या ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें. इसके बाद, तीसरे पक्ष की कुकी को बंद करें.
- डायलॉग बॉक्स बंद करने और पेज को फिर से लोड करने के लिए, बंद करें को चुनें. डायलॉग बॉक्स बंद करने के लिए, इसके बाहर कहीं भी क्लिक किया जा सकता है.
- पेज के फिर से लोड होने के बाद, पता बार में आपकी सेटिंग के हिसाब से, “तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति है”, “तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक की गईं” या “तीसरे पक्ष की कुकी सीमित हैं” विकल्प दिखता है.
जानकारी:
- यह विकल्प सिर्फ़ कुछ समय के लिए और सिर्फ़ उस साइट पर लागू होता है जिस पर आप मौजूद हैं.
- साइटें, अपवाद वाली सूची में अपने-आप जुड़ जाती हैं.
- किसी साइट पर मौजूद तीसरे पक्ष की कुकी को कुछ समय के लिए अनुमति देने पर, यह सेटिंग गुप्त मोड में भी लागू रहती है. इस सेटिंग को गुप्त मोड में रीसेट नहीं किया जा सकता.
acme-music.example
और acme-video.example
के बीच स्विच करने के दौरान साइन इन रखना चाहे.मिलती-जुलती साइटों को ग्रुप में आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी देखने की मंज़ूरी देने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो इसके बजाय “ट्रैकिंग सुरक्षा” के निर्देशों का पालन करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक करें को चुनें.
- मिलती-जुलती साइटों को ग्रुप में आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी देखने की अनुमति दें को चालू या बंद करें.
मिलती-जुलती साइटों को एक ही ग्रुप में दिखाने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा तीसरे पक्ष की कुकी सभी साइटों का डेटा और अनुमतियां देखें पर क्लिक करें.
- जानकारी: अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें.
- कोई साइट चुनें.
- ज़्यादा साइटों को एक ही ग्रुप में दिखाएं पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- मिलती-जुलती साइटें ढूंढने के लिए, पता बार के बगल में मौजूद साइट की जानकारी देखें कुकी और साइट डेटा मिलती-जुलती साइटें देखें पर क्लिक करें.
- अगर आप ट्रैकिंग सुरक्षा की जांच वाले ग्रुप में शामिल हैं, तो ट्रैकिंग सुरक्षा को चुनें.
यह मुमकिन है कि आपने जिन साइटों पर विज़िट किया हो उन पर अन्य साइटों का कॉन्टेंट एम्बेड किया गया हो. उदाहरण के लिए, इमेज, विज्ञापन, टेक्स्ट, और टेक्स्ट एडिटर या मौसम के विजेट जैसी कोई सुविधा. ये अन्य साइटें, आपके बारे में सेव की गई जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति मांग सकती हैं, ताकि उनका कॉन्टेंट बिना किसी रुकावट के दिखे. आपकी जानकारी अक्सर कुकी का इस्तेमाल करके सेव की जाती है.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको दस्तावेज़ बनाने के लिए, आम तौर पर docs.google.com
का इस्तेमाल करना पसंद है और आपके स्कूल के क्लास पोर्टल से Google Docs को सीधे ऐक्सेस किया जा सकता है. ऐसे में, स्कूल के लिए कोई टास्क करते समय, आपको स्कूल के क्लास पोर्टल पर दूसरे छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर काम करना होगा. इस मामले में, आपकी अनुमति मिलने पर:
- स्कूल की साइट का इस्तेमाल करने के दौरान, Google Docs तीसरे पक्ष की कुकी को ऐक्सेस कर सकता है. इससे, साइट और Google Docs के बीच कनेक्शन बना रहता है.
- इससे Google Docs को आपकी पहचान की पुष्टि करने, आपकी जानकारी ढूंढने, और साइट पर आपके दस्तावेज़ों में किए गए बदलावों को सेव करने की अनुमति मिल सकती है.
कुछ मामलों में इस जानकारी का इस्तेमाल, साइटें ब्राउज़ करते समय आपकी गतिविधि को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. निजता की सुविधा के तौर पर, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि एम्बेड किए गए कॉन्टेंट को, आपकी भरोसेमंद साइटों पर आपका डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति कब दी जाए.
जानकारी: कनेक्शन, कुकी का इस्तेमाल करता है. यह 30 दिनों तक या तब तक ऐक्टिव रहता है, जब तक कनेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सेटिंग में जाकर, किसी भी समय कनेक्शन की अनुमति को वापस लिया जा सकता है.
अनुमति देने या न देने के लिए
जब किसी साइट को ब्राउज़ करते समय ऐसा प्रॉम्प्ट दिखता है जिसमें एम्बेड किए गए कॉन्टेंट के लिए, वेबसाइटों पर आपके बारे में सेव की गई जानकारी को ऐक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है:
- साइट को आपके बारे में सेव की गई जानकारी का ऐक्सेस देने के लिए, अनुमति दें चुनें. जानकारी को सेव करने के लिए, कुकी का इस्तेमाल किया जाता है
- ऐक्सेस की अनुमति न देने के लिए, अनुमति न दें चुनें
जानकारी:
- ऐक्सेस की अनुमति हटाने के लिए, साइट की सेटिंग की अनुमतियों को मैनेज करने का तरीका जानें.
- इसके अलावा, ऐक्सेस को मैनेज करने के लिए, पता बार की बाईं ओर मौजूद, साइट की जानकारी देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, एम्बेड किया गया कॉन्टेंट वाली सेटिंग को चालू या बंद करें.
ट्रैकिंग सुरक्षा की सुविधा को मैनेज करना
ट्रैकिंग सुरक्षा चालू होने पर यह सुविधा, तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करके आपको ट्रैक करने से साइटों को काफ़ी हद तक रोकती है. हालांकि, बुनियादी सेवाएं देने के लिए कुछ मामलों में यह सुविधा साइटों को तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है. सेटिंग में जाकर, तीसरे पक्ष की कुकी को पूरी तरह से ब्लॉक किया जा सकता है. "निजता और सुरक्षा" सेटिंग में जाकर, ट्रैकिंग सुरक्षा की सुविधा से जुड़ी सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा ट्रैकिंग सुरक्षा पर क्लिक करें.
- आपके पास निजता सुरक्षा के लिए बेहतर सेटिंग चुनने का भी विकल्प होता है:
- तीसरे पक्ष की सभी कुकी ब्लॉक करें: इस टॉगल को चालू करने पर, हो सकता है कि कुछ साइटों की सुविधाएं काम न करें. Chrome, आपकी विज़िट की गई साइटों की तीसरे पक्ष की सभी कुकी को ब्लॉक कर देता है. इनमें मिलती-जुलती साइटें भी शामिल हैं.
- अपने ब्राउज़िंग ट्रैफ़िक के साथ “Do Not Track” अनुरोध भेजें: इस सुविधा को चालू करने का मतलब है कि साइटें आपकी गतिविधियों को ट्रैक न करें. हालांकि, साइटें यह तय करती हैं कि अनुरोध का पालन करना है या नहीं. "Do Not Track" के बारे में ज़्यादा जानें.
- वे साइटें चुनें जिन्हें आपने तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है: “साइटों को तीसरे पक्ष की कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई” में जाकर, उन साइटों को देखा या उनमें बदलाव किया जा सकता है जिन्हें आपको तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति देनी है. तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देने का तरीका जानें.