Chrome में कुकी मैनेज करना, मिटाना, और उन्हें अनुमति देना

आपके पास मौजूदा कुकी को मिटाने, सभी कुकी को अनुमति देने या उन्हें ब्लॉक करने का विकल्प होता है. आपको कुछ वेबसाइटों के लिए कुकी से जुड़ी प्राथमिकताएं सेट करने की सुविधा भी मिलती है.

अहम जानकारी: अगर आप ऐसे टेस्ट ग्रुप में शामिल हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से तीसरे पक्ष की कुकी सीमित करता है, तो आपको तीसरे पक्ष की कुकी मैनेज करने की अलग सेटिंग दिख सकती हैं. टेस्ट ग्रुप में शामिल लोगों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग मैनेज करने के तरीके के बारे में जानें.

कुकी क्या होती हैं

जब उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट पर जाता है, तो वह कुछ फ़ाइलें बना लेती है, जिन्हें कुकी कहा जाता है. इस तरह, वेबसाइट आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी सेव कर लेती हैं, ताकि आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बना सकें. उदाहरण के लिए, वेबसाइटें आपको साइन इन रख सकती हैं, आपकी प्राथमिकताएं याद रख सकती हैं, और आपको काम का स्थानीय कॉन्टेंट उपलब्ध करा सकती हैं.

कुकी दो तरह की होती हैं:

  • पहले-पक्ष की कुकी: उपयोगकर्ता जिस वेबसाइट पर जाता है वह साइट इन्हें बनाती है. यह वेबसाइट, पता बार में दिखती है.
  • तीसरे पक्ष की कुकी: इन्हें अन्य वेबसाइटें बनाती हैं. किसी वेबसाइट पर, दूसरी साइटों की एम्बेड की हुई इमेज, विज्ञापन, और टेक्स्ट हो सकते हैं. आपके अनुभव को आपकी दिलचस्पी के हिसाब से बनाने के लिए, ये दूसरी साइटें कुकी और अन्य डेटा को सेव कर सकती हैं.

अहम जानकारी: कुछ साइटें आपको कुकी स्वीकार या अस्वीकार करने का मैसेज दिखा सकती हैं.

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

सभी कुकी मिटाना

अहम जानकारी: कुकी मिटाने पर, आपको उन साइटों से साइन आउट किया जा सकता है जो आपको याद रखती हैं. साथ ही, आपकी सेव की गई प्राथमिकताएं मिटाई जा सकती हैं. कुकी के मिटाए जाने पर हर बार ऐसा होता है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  4. समयसीमा चुनें, जैसे कि पिछला घंटा या पूरा.
  5. कुकी और साइट डेटा पर सही का निशान लगाएं और अन्य सभी आइटम से सही का निशान हटाएं.
  6. डेटा मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

टेस्ट ग्रुप में शामिल लोगों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग को मैनेज करना

लोगों के चुनिंदा ग्रुप के लिए Google, Chrome में कुछ सुविधाओं की जांच कर रहा है. ये सुविधाएं साइटों के लिए काफ़ी हद तक तीसरे पक्ष की कुकी के इस्तेमाल को सीमित करती हैं, ताकि साइट पर ब्राउज़ करने के दौरान आपको ट्रैक न किया जा सके. अगर आप किसी टेस्ट ग्रुप में शामिल हैं, तो तीसरे पक्ष की कुकी डिफ़ॉल्ट रूप से सीमित की जाती हैं. ऐसा तब नहीं होता है, जब वेबसाइट की बुनियादी सुविधाओं को काम करने के लिए इनकी ज़रूरत होती है.

अगर आप चाहें, तो सेटिंग में जाकर, तीसरे पक्ष की कुकी को पूरी तरह से ब्लॉक करें. आपके पास “निजता और सुरक्षा” सेटिंग में जाकर, तीसरे पक्ष की कुकी की प्राथमिकताओं को मैनेज करने का विकल्प होता है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद तीसरे पक्ष की कुकी पर टैप करें.
  4. तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
    • तीसरे पक्ष की सभी कुकी ब्लॉक करें: इस टॉगल को चालू करने पर, हो सकता है कि कुछ साइटों पर सुविधाएं काम न करें. Chrome, आपकी विज़िट की गई साइटों की तीसरे पक्ष की सभी कुकी को ब्लॉक कर देता है. इनमें मिलती-जुलती साइटें भी शामिल हैं.
    • अपने ब्राउज़िंग ट्रैफ़िक के साथ “Do Not Track” अनुरोध भेजें: इस सुविधा को चालू करने का मतलब है कि साइटें आपकी गतिविधियों को ट्रैक न करें. हालांकि, साइटें यह तय करती हैं कि अनुरोध का पालन करना है या नहीं. "Do Not Track" के बारे में ज़्यादा जानें.
    • वे साइटें चुनें जिन्हें आपने तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है: “साइटों को तीसरे पक्ष की कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई” में जाकर, उन साइटों को देखा और उनमें बदलाव किया जा सकता है जिन्हें आपने तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

7659002768473346466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false