आपके पास मौजूदा कुकी को मिटाने, सभी कुकी को अनुमति देने या उन्हें ब्लॉक करने का विकल्प होता है. आपको कुछ वेबसाइटों के लिए कुकी से जुड़ी प्राथमिकताएं सेट करने की सुविधा भी मिलती है.
अहम जानकारी: अगर आप ऐसे टेस्ट ग्रुप में शामिल हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से तीसरे पक्ष की कुकी सीमित करता है, तो आपको तीसरे पक्ष की कुकी मैनेज करने की अलग सेटिंग दिख सकती हैं. टेस्ट ग्रुप में शामिल लोगों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग मैनेज करने के तरीके के बारे में जानें.
कुकी क्या होती हैं
जब उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट पर जाता है, तो वह कुछ फ़ाइलें बना लेती है, जिन्हें कुकी कहा जाता है. इस तरह, वेबसाइट आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी सेव कर लेती हैं, ताकि आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बना सकें. उदाहरण के लिए, वेबसाइटें आपको साइन इन रख सकती हैं, आपकी प्राथमिकताएं याद रख सकती हैं, और आपको काम का स्थानीय कॉन्टेंट उपलब्ध करा सकती हैं.
कुकी दो तरह की होती हैं:
- पहले-पक्ष की कुकी: उपयोगकर्ता जिस वेबसाइट पर जाता है वह साइट इन्हें बनाती है. यह वेबसाइट, पता बार में दिखती है.
- तीसरे पक्ष की कुकी: इन्हें अन्य वेबसाइटें बनाती हैं. किसी वेबसाइट पर, दूसरी साइटों की एम्बेड की हुई इमेज, विज्ञापन, और टेक्स्ट हो सकते हैं. आपके अनुभव को आपकी दिलचस्पी के हिसाब से बनाने के लिए, ये दूसरी साइटें कुकी और अन्य डेटा को सेव कर सकती हैं.
अहम जानकारी: कुछ साइटें आपको कुकी स्वीकार या अस्वीकार करने का मैसेज दिखा सकती हैं.
सभी कुकी मिटाना
अहम जानकारी: कुकी मिटाने पर, आपको उन साइटों से साइन आउट किया जा सकता है जो आपको याद रखती हैं. साथ ही, आपकी सेव की गई प्राथमिकताएं मिटाई जा सकती हैं. कुकी के मिटाए जाने पर हर बार ऐसा होता है.
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- निजता और सुरक्षा
ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
- समयसीमा चुनें, जैसे कि पिछला घंटा या पूरा.
- कुकी और साइट डेटा पर सही का निशान लगाएं और अन्य सभी आइटम से सही का निशान हटाएं.
- डेटा मिटाएं
मिटाएं पर टैप करें.
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- किसी वेबसाइट पर जाएं.
- पता बार में सबसे ऊपर बाईं ओर, पेज की जानकारी
कुकी और साइट डेटा पर टैप करें.
- इस्तेमाल की जा रही कुकी की संख्या के आगे, मिटाएं
पर टैप करें.
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- साइट की सेटिंग
तीसरे पक्ष की कुकी पर टैप करें.
- अहम जानकारी: अगर आप ऐसे टेस्ट ग्रुप में शामिल हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से तीसरे पक्ष की कुकी सीमित करता है, तो टेस्ट ग्रुप में शामिल लोगों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग मैनेज करने के तरीके के बारे में जानें.
- इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दें.
- गुप्त मोड में, तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने पर, अन्य साइटों की तीसरे पक्ष की सभी कुकी को ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक साइट को अपवादों की आपकी सूची में अनुमति नहीं दी जाती.
डिफ़ॉल्ट रूप से, तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने पर भी, किसी साइट के लिए उन्हें अनुमति दी जा सकती है.
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- निजता और सुरक्षा
तीसरे पक्ष की कुकी पर टैप करें.
- + अपवाद वाली साइट जोड़ें पर टैप करें
- वेब पता डालें.
- एक पूरे डोमेन को अपवाद बनाने के लिए, डोमेन नेम से पहले [*.] लगाएं. उदाहरण के लिए, [*.]google.com को अपवाद बनाने पर drive.google.com और calendar.google.com को भी अपवाद माना जाएगा.
- आपके पास ऐसा आईपी पता या वेब पता डालने का विकल्प भी होता है जो http:// से शुरू नहीं होता.
- जोड़ें पर टैप करें.
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, पता बार में:
- तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देने के लिए: पेज की जानकारी
कुकी और साइट डेटा पर टैप करें. इसके बाद, तीसरे पक्ष की कुकी चालू करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक या सीमित करने के लिए: पेज की जानकारी
कुकी और साइट डेटा पर टैप करें. इसके बाद, तीसरे पक्ष की कुकी बंद करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देने के लिए: पेज की जानकारी
अहम जानकारी:
- यह विकल्प सिर्फ़ कुछ समय के लिए और सिर्फ़ उस साइट पर लागू होता है जिस पर आप मौजूद हैं.
- साइटें, अपवाद वाली सूची में अपने-आप जुड़ जाती हैं.
- किसी साइट पर मौजूद तीसरे पक्ष की कुकी को कुछ समय के लिए अनुमति देने पर, यह सेटिंग गुप्त मोड में भी लागू रहती है. इस सेटिंग को गुप्त मोड में रीसेट नहीं किया जा सकता.
कोई कंपनी ऐसी साइटों का एक ग्रुप बना सकती है जो एक-दूसरे से मिलती-जुलती हों. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि कोई कंपनी आपको acme-music.example
और acme-video.example
के बीच स्विच करने के दौरान साइन इन रखना चाहे.
अगर आपने तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दी है या उन्हें सीमित किया है: ऐसा करने पर, मिलती-जुलती साइटों को आपकी गतिविधि को ऐक्सेस करने की अनुमति मिल जाती है. इससे आपको आपकी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट दिखाने या आपको सभी साइटों पर साइन इन रखने में मदद मिलती है.
अगर आपने तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक की हैं: इससे, अक्सर मिलती-जुलती साइटों के बीच इस तरह की सुविधाएं नहीं मिलतीं. आपके पास तीसरे पक्ष की कुकी को ब्लॉक करने और एक ही ग्रुप की कुछ साइटों को अनुमति देने की सुविधा होती है. इससे आपको ब्राउज़िंग के दौरान बेहतर अनुभव मिल पाता है.
GitHub पर उन कंपनियों की पूरी सूची देखी जा सकती है जो मिलती-जुलती साइटों के ग्रुप बनाती हैं. मिलती-जुलती साइटों और तीसरे पक्ष की कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी ग्रुप में शामिल मिलती-जुलती साइटों को आपकी गतिविधि से जुड़ी जानकारी देखने की अनुमति देने के लिए:
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- निजता और सुरक्षा
तीसरे पक्ष की कुकी
तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक करें पर टैप करें.
- अहम जानकारी: अगर आप ऐसे टेस्ट ग्रुप में शामिल हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से तीसरे पक्ष की कुकी सीमित करता है, तो टेस्ट ग्रुप में शामिल लोगों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग मैनेज करने के तरीके के बारे में जानें.
- तीर के निशान के बगल में मौजूद "तीसरे पक्ष की कुकी ब्लॉक करें" पर टैप करें.
- मिलती-जुलती साइटों को, ग्रुप में की गई आपकी गतिविधि को देखने की अनुमति दें को चालू या बंद करें.
मिलती-जुलती साइटों को एक ही ग्रुप में दिखाने के लिए:
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- साइट की सेटिंग
सभी साइटें पर टैप करें.
- कोई साइट चुनें.
- “[वेबसाइट का लिंक] में साइटें” में जाकर, एक ही ग्रुप में मौजूद साइटें ढूंढें.
टेस्ट ग्रुप में शामिल लोगों के लिए तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग को मैनेज करना
लोगों के चुनिंदा ग्रुप के लिए Google, Chrome में कुछ सुविधाओं की जांच कर रहा है. ये सुविधाएं साइटों के लिए काफ़ी हद तक तीसरे पक्ष की कुकी के इस्तेमाल को सीमित करती हैं, ताकि साइट पर ब्राउज़ करने के दौरान आपको ट्रैक न किया जा सके. अगर आप किसी टेस्ट ग्रुप में शामिल हैं, तो तीसरे पक्ष की कुकी डिफ़ॉल्ट रूप से सीमित की जाती हैं. ऐसा तब नहीं होता है, जब वेबसाइट की बुनियादी सुविधाओं को काम करने के लिए इनकी ज़रूरत होती है.
अगर आप चाहें, तो सेटिंग में जाकर, तीसरे पक्ष की कुकी को पूरी तरह से ब्लॉक करें. आपके पास “निजता और सुरक्षा” सेटिंग में जाकर, तीसरे पक्ष की कुकी की प्राथमिकताओं को मैनेज करने का विकल्प होता है.
- अपने Android डिवाइस पर, Chrome
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सेटिंग पर टैप करें.
- निजता और सुरक्षा
तीसरे पक्ष की कुकी पर टैप करें.
- तीसरे पक्ष की कुकी की सेटिंग पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:
- तीसरे पक्ष की सभी कुकी ब्लॉक करें: इस टॉगल को चालू करने पर, हो सकता है कि कुछ साइटों पर सुविधाएं काम न करें. Chrome, आपकी विज़िट की गई साइटों की तीसरे पक्ष की सभी कुकी को ब्लॉक कर देता है. इनमें मिलती-जुलती साइटें भी शामिल हैं.
- अपने ब्राउज़िंग ट्रैफ़िक के साथ “Do Not Track” अनुरोध भेजें: इस सुविधा को चालू करने का मतलब है कि साइटें आपकी गतिविधियों को ट्रैक न करें. हालांकि, साइटें यह तय करती हैं कि अनुरोध का पालन करना है या नहीं. "Do Not Track" के बारे में ज़्यादा जानें.
- वे साइटें चुनें जिन्हें आपने तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है: “साइटों को तीसरे पक्ष की कुकी इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई” में जाकर, उन साइटों को देखा और उनमें बदलाव किया जा सकता है जिन्हें आपने तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति देने का तरीका जानें.