पासवर्ड मैनेज करना

आप Chrome में, अलग-अलग साइटों के लिए अपने पासवर्ड सेव कर सकते हैं.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Chrome आपके पासवर्ड की सुरक्षा कैसे करता है.

डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

जब आप किसी साइट पर नया पासवर्ड डालेंगे, तो Chrome आपसे पूछेगा कि उस पासवर्ड को सेव करना है या नहीं. पासवर्ड सेव करने की अनुमति देने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

  • सेव किया जाने वाला पासवर्ड देखने के लिए, झलक देखें झलक पर क्लिक करें.
  • अगर पेज पर एक से ज़्यादा पासवर्ड हैं, तो डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें. वह पासवर्ड चुनें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
  • अगर "उपयोगकर्ता नाम" के आगे बना टेक्स्ट बॉक्स खाली है या उसमें लिखा उपयोगकर्ता नाम गलत है, तो उस बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, वह उपयोगकर्ता नाम डालें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
  • अगर आप कोई दूसरा पासवर्ड सेव करना चाहते हैं, तो "पासवर्ड" के आगे बने टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, वह पासवर्ड डालें जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
मैन्युअल तरीके से नया पासवर्ड जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद ऑटोमैटिक भरना पर क्लिक करें.
  3. Password Manager इसके बाद जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. वेबसाइट, उपयोगकर्ता नाम, और पासवर्ड डालें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
जानकारी: अगर आपने कंप्यूटर पर अपने Google खाते में साइन इन किया है, तो आपके पास पासवर्ड को अपने Google खाते में या अपने डिवाइस पर सेव करने का विकल्प है.
सेव किए गए पासवर्ड से साइन इन करना
अगर आप किसी वेबसाइट पर पहले कभी गए थे और उसके लिए आपने Chrome में पासवर्ड सेव किया था, तो आप Chrome की मदद से उस वेबसाइट पर आसानी से साइन इन कर सकते हैं.
  1. अपने कंप्यूटर पर, वह साइट खोलें जिस पर आप पहले भी जा चुके हैं.
  2. साइट के साइन-इन फ़ॉर्म पर जाएं.
    • Chrome ब्राउज़र में, अगर आपने साइट के लिए एक ही उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेव किया है: Chrome, साइट के साइन-इन फ़ॉर्म में, अपने-आप आपकी जानकारी भर देगा.
    • Chrome ब्राउज़र में, अगर आपने एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेव किए हैं: उपयोगकर्ता नाम वाला फ़ील्ड चुनें. इसके बाद, साइन-इन करने के लिए अपनी पसंद का उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड चुनें.
सेव किए गए पासवर्ड देखना, मिटाना, एक्सपोर्ट करना या उनमें बदलाव करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें.
    • अगर आपको पासवर्ड आइकॉन नहीं दिख रहा है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Password Manager पर क्लिक करें.
  3. पासवर्ड देखें, मिटाएं, एक्सपोर्ट करें या उसमें बदलाव करें:
    • देखना:: वेबसाइट की दाईं ओर, पासवर्ड दिखाएं झलक पर क्लिक करें. अगर आपने कंप्यूटर को किसी पासवर्ड से लॉक किया है, तो आपसे वह पासवर्ड डालने के लिए कहा जाएगा.
    • बदलाव करना: वेबसाइट की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद पासवर्ड में बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • मिटाना: वेबसाइट की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
    • एक्सपोर्ट करना: "सेव किए गए पासवर्ड" की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद पासवर्ड एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.

सेव किए गए सभी पासवर्ड मिटाने के लिए, ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं में जाकर, पासवर्ड चुनें.

पासवर्ड सेव करने की सुविधा को चालू या बंद करना

डिफ़ॉल्ट रूप से, Chrome आपको पासवर्ड सेव करने का विकल्प देता है. आप इस विकल्प को किसी भी समय बंद या चालू कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें.
    • अगर आपको पासवर्ड आइकॉन नहीं दिख रहा है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Password Manager पर क्लिक करें.
  3. पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें सेटिंग को चालू या बंद करें.
साइटों और ऐप्लिकेशन में अपने-आप साइन इन होना
आपने जिन साइटों और ऐप्लिकेशन में "अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा" का इस्तेमाल करके, अपने क्रेडेंशियल सेव किए हैं उनमें आपको अपने-आप साइन इन किया जा सकता है. "अपने-आप साइन इन होने की सुविधा" को चालू करने पर, आपको उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड की पुष्टि करने की ज़रूरत नहीं होती.
अगर आपको साइन इन करते समय, अपने सेव किए गए क्रेडेंशियल की पुष्टि करनी है, तो "अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा" को बंद करें.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें. 
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल and then पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें.
  3. अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा को चालू या बंद करें.
अपने सेव किए गए पासवर्ड की जांच करना

आपके पास सेव किए गए सभी पासवर्ड की जांच एक साथ करने का विकल्प होता है. जांच से यह पता लगाया जाता है कि डेटा के गलत इस्तेमाल की वजह से पासवर्ड बिना अनुमति के सार्वजनिक हुए हैं या नहीं, क्या ये मज़बूत हैं या नहीं, और क्या इन्हें आसानी से क्रैक किया जा सकता है.

अपने सेव किए गए पासवर्ड की जांच करने के लिए:

  1. कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद पासवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करें.
    • अगर आपको पासवर्ड आइकॉन नहीं दिख रहा है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Password Manager पर क्लिक करें.
  3. पासवर्ड जांचें पर क्लिक करें.

अगर आपका कोई पासवर्ड बिना अनुमति के सार्वजनिक किया गया है या फिर कोई पासवर्ड कमज़ोर है, तो इसके बारे में आपको सूचना दी जाएगी.

पासवर्ड बदलने की चेतावनियां मैनेज करना

अगर आप ऐसा पासवर्ड और उपयोगकर्ता नाम इस्तेमाल करते हैं जो तीसरे पक्ष की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर डेटा लीक में ज़ाहिर हो चुके हैं, तो आपको Chrome से चेतावनी मिल सकती है. हैक या चोरी हुए पासवर्ड और उपयोगकर्ता नाम असुरक्षित होते हैं, क्योंकि वे ऑनलाइन प्रकाशित हो चुके हैं. 

हमारा सुझाव है कि आप हैक किए गए या चुराए गए पासवर्ड जल्द से जल्द बदलें. जिस वेबसाइट पर आपने पासवर्ड इस्तेमाल किया है उस पर पासवर्ड बदलने के लिए, आप Chrome में दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं. साथ ही, आप जांच सकते हैं कि आपके सेव किए गए पासवर्ड दूसरी साइट पर सेव हैं या नहीं. 

Chrome पक्का करता है कि आपके पासवर्ड और उपयोगकर्ता नाम सुरक्षित हैं, ताकि उन्हें Google न पढ़ सके.

सूचनाएं पाने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा पर क्लिक करें.
  4. मानक सुरक्षा पर क्लिक करें.
  5. डेटा के गलत इस्तेमाल की वजह से, पासवर्ड बिना अनुमति के सार्वजनिक हो जाएं, तो चेतावनी दें को चालू या बंद करें.
कुछ और जानकारी: यह सुविधा, "सुरक्षित ब्राउज़िंग" का विकल्प चालू होने पर ही मिलती है.

कुछ साइटों से सूचनाएं मिलने की सेवा बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, ऑटोमैटिक भरनाइसके बाद Password Manager पर क्लिक करें.
  4. सेव किए गए कौनसे पासवर्ड हैक या चोरी हुए हैं, यह जानने के लिए, पासवर्ड जांचें पर क्लिक करें.
  5. “पासवर्ड या तो हैक हुआ है या चोरी हुआ है” में जाकर, जिस साइट से सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करनी है उसके नाम के बगल में मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद चेतावनी खारिज करें पर क्लिक करें.
जानकारी: साइट की चेतावनियां फिर से पाने के लिए, "खारिज की गई चेतावनियां" में जाएं. अब, जिस साइट से सूचनाएं पाने की सुविधा फिर से शुरू करनी है उसके आगे मौजूद, ज़्यादा व्यवस्थित करें पर क्लिक करें. इसके बाद, चेतावनी दिखाना फिर से चालू करें पर क्लिक करें.
पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
अगर Chrome आपका पासवर्ड सेव नहीं कर रहा है या पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं दिखा रहा है, तो Chrome में सेव की गई जानकारी से जुड़ी समस्याएं ठीक करने का तरीका जानें.
Chrome किस तरह पासवर्ड को सेव और सिंक करता है

आपके पासवर्ड सेव करने का Chrome का तरीका, इस बात पर निर्भर होता है कि आप अपने पासवर्ड, सभी डिवाइसों पर सेव करके इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं. Chrome में साइन इन होने पर, आप Google खाते में अपने पासवर्ड सेव कर सकते हैं. इसके बाद, आप अपने सभी डिवाइसों पर Chrome में और Android डिवाइसों पर मौजूद कुछ ऐप्लिकेशन में इन पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो पासवर्ड सिर्फ़ अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

false
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
237