Chrome पर अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखना और उसे मिटाना

Chrome में अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखा जा सकता है. डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर पर जहां आपने ब्राउज़ करना छोड़ा था उसे वहीं से वापस शुरू किया जा सकता है और मिलते-जुलते नतीजे खोजे जा सकते हैं.

अगर आपको Chrome में देखे गए पेजों का रिकॉर्ड नहीं रखना है, तो अपना पूरा ब्राउज़िंग इतिहास या उसका कुछ हिस्सा मिटाया जा सकता है. अपना ब्राउज़िंग इतिहास मिटाने पर, यह उन सभी डिवाइसों से मिट जाएगा जिन पर आपने Chrome में साइन इन किया है और इतिहास को अपने Google खाते से सिंक किया है.

इसके अलावा, अपने खाते से भी Google का खोज इतिहास मिटाया जा सकता है.

आपके इतिहास में क्या-क्या शामिल है

आपके इतिहास में, उन पेजों की जानकारी दिखती है जिन पर आपने Chrome में पिछले 90 दिनों में विज़िट किया है. इसमें ये चीज़ें सेव नहीं की जातीं: 

  • Chrome पेज, जैसे कि chrome://settings
  • निजी ब्राउज़िंग के ज़रिए देखे गए पेज
  • आपके ब्राउज़िंग इतिहास से मिटाए गए पेज
जानकारी: अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है और अपना इतिहास सिंक किया है, तो आपके इतिहास में वे पेज भी दिखेंगे जिन्हें आपने सिंक किए हुए डिवाइसों से विज़िट किया है.
अपना इतिहास देखना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास पर टैप करें.
अपना इतिहास मिटाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  4. ब्राउज़िंग इतिहास पर सही का निशान लगाएं. यह डिफ़ॉल्ट रूप से चुना हुआ हो सकता है.
  5. आपको जिन अन्य आइटम को नहीं मिटाना है उन सभी से सही का निशान हटाएं.
  6. ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  7. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
अपने इतिहास से कोई आइटम मिटाना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. उन एंट्री को चुनें जिन्हें आपको मिटाना है.
  5. मिटाएं पर टैप करें.
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
जानकारी: किसी खास चीज़ को खोजने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए खोज बार का इस्तेमाल करें.

'नया टैब' पेज से सुझाई गई साइटें हटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, नया टैब खोलें.
  2. किसी इमेज को हटाने के लिए, उसे दबाकर रखें.
  3. हटाएं को चुनें.

निजी तौर पर ब्राउज़ करना

अगर आपको Chrome में अपना ब्राउज़िंग इतिहास सेव नहीं करना है, तो गुप्त मोड में निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

अगर काम करने की जगह या स्कूल में Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके नेटवर्क का एडमिन, ब्राउज़िंग इतिहास को बंद कर सकता है. अगर ब्राउज़िंग इतिहास बंद है, तो आपके इतिहास में उन पेजों का डेटा सेव नहीं होगा जिन पर आपने विज़िट किया है. मैनेज किए जा रहे Chrome डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6354591434409008645
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false