Chrome पर अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखना और उसे मिटाना

Chrome में अपना ब्राउज़िंग इतिहास देखा जा सकता है. डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर पर जहां आपने ब्राउज़ करना छोड़ा था उसे वहीं से वापस शुरू किया जा सकता है और मिलते-जुलते नतीजे खोजे जा सकते हैं.

अगर आपको Chrome में देखे गए पेजों का रिकॉर्ड नहीं रखना है, तो अपना पूरा ब्राउज़िंग इतिहास या उसका कुछ हिस्सा मिटाया जा सकता है. अपना ब्राउज़िंग इतिहास मिटाने पर, यह उन सभी डिवाइसों से मिट जाएगा जिन पर आपने Chrome में साइन इन किया है और इतिहास को अपने Google खाते से सिंक किया है.

इसके अलावा, अपने खाते से भी Google का खोज इतिहास मिटाया जा सकता है.

आपके इतिहास में क्या-क्या दिखता है

आपके इतिहास में, ऐसे पेज दिखते हैं जिन्हें आपने Chrome पर पिछले 90 दिनों में विज़िट किया है. इसमें ये चीज़ें सेव नहीं की जातीं: 

  • Chrome पेज, जैसे कि chrome://settings
  • निजी ब्राउज़िंग के ज़रिए देखे गए पेज
  • आपके ब्राउज़िंग इतिहास से मिटाए गए पेज

अहम जानकारी: अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है और अपना इतिहास सिंक किया है, तो आपके इतिहास में वे पेज भी दिखेंगे जिन्हें आपने सिंक किए हुए डिवाइसों से विज़िट किया है.

अपना इतिहास देखना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  3. इतिहास इसके बाद इतिहास पर क्लिक करें.
अपने इतिहास से कोई पेज ढूंढना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पता बार में, @history डालें.
  3. Tab या space बटन दबाएं. सुझावों में, खोज इतिहास खोजें पर भी क्लिक किया जा सकता है.
  4. उस पेज के लिए कीवर्ड डालें जिस पर आपने हाल ही में विज़िट किया था.
  5. सूची में से वह पेज चुनें.
अपना इतिहास मिटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  3. इतिहास इसके बाद इतिहास पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर, ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. चुनें कि आपको कितने समय का डेटा मिटाना है.
    • सारा डेटा मिटाने के लिए, हमेशा को चुनें.
  6. आपको Chrome से ब्राउज़िंग इतिहास के साथ-साथ जिस जानकारी को मिटाना है उसके सामने वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि आपके पास किस तरह के ब्राउज़िंग डेटा को मिटाने का विकल्प है.
  7. डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
अपने इतिहास से कोई आइटम मिटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें पर क्लिक करें.
  3. इतिहास इसके बाद इतिहास पर क्लिक करें.
  4. हर उस आइटम के सामने वाले बॉक्स को चुनें जिसे आपको अपने इतिहास से हटाना है.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, मिटाएं पर क्लिक करें.
  6. हटाएं पर क्लिक करें.
जानकारी: किसी खास चीज़ को खोजने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए खोज बार का इस्तेमाल करें.
'नया टैब' पेज से, इमेज का शॉर्टकट हटाना

जिन साइटों पर आपकी विज़िट सबसे ज़्यादा होती है उन्हें देखने के लिए, नया टैब खोलें.

इमेज का शॉर्टकट हटाने का तरीका:

  1. आपको जिस इमेज को हटाना है उस पर कर्सर ले जाएं.
  2. इमेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद हटाएं हटाना पर क्लिक करें.
ग्रुप के हिसाब से अपना इतिहास देखना
इतिहास पेज पर "ग्रुप के हिसाब से" टैब में, Chrome आपके ब्राउज़िंग और खोज इतिहास को ग्रुप में व्यवस्थित करता है.यहां अपनी पिछली ब्राउज़िंग गतिविधि को आसानी से देखा जा सकता है. साथ ही, मिलती-जुलती खोजों से, चीज़ें ढूंढना जारी रखने में मदद मिलती है.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पता बार में, खोज के लिए शब्द डालें.
  3. अपने पता बार के नीचे, ब्राउज़िंग फिर से शुरू करें पर क्लिक करें.

“ग्रुप के हिसाब से” व्यू को सीधे "Chrome इतिहास" पेज से भी ऐक्सेस किया जा सकता है:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद इतिहास इसके बाद इतिहास पर क्लिक करें.
  3. “ग्रुप के हिसाब से” टैब में, वह ग्रुप चुना जा सकता है जिसकी आपको समीक्षा करनी है.

जानकारी:

  • किसी ग्रुप के सभी पेजों को नए टैब ग्रुप में खोलने के लिए, खोजे गए आइटम के बगल में, ज़्यादा और देखें इसके बाद सभी पेजों को नए टैब ग्रुप में खोलें को चुनें.
  • पेज पर सबसे नीचे, आपको सुझाई गई खोजें दिखेंगी.
ग्रुप के हिसाब से, अपने इतिहास से आइटम हटाना

संवेदनशील ब्राउज़िंग इतिहास को अपने-आप छिपाया जा सकता है. इन पेजों को, इतिहास पेज पर खोज बॉक्स से ढूंढा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने स्वास्थ्य से जुड़े किसी विषय के बारे में कुछ खोजा हो और आपको उस पेज पर फिर से जाना हो, तो खोज बॉक्स में वह विषय टाइप करें.

आपके पास, किसी ग्रुप के किसी पेज या सभी पेजों को मैन्युअल तरीके से मिटाने का विकल्प है.

  • ग्रुप के किसी एक पेज को मिटाने के लिए: खोजे गए आइटम के बगल में, ज़्यादा और देखें इसके बाद इतिहास से हटाएं पर क्लिक करें.
  • ग्रुप के सभी पेजों को मिटाने के लिए: ग्रुप के बगल में, ज़्यादा और देखें इसके बाद इतिहास से सभी पेजों को हटाएं पर क्लिक करें.
'नया टैब' पेज पर, फिर से ब्राउज़िंग शुरू करने के लिए, कार्ड मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

निजी ब्राउज़िंग करना

अगर आपको Chrome में अपना ब्राउज़िंग इतिहास सेव नहीं करना है, तो गुप्त मोड में निजी ब्राउज़िंग किया जा सकता है.

अगर काम करने की जगह या स्कूल में Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपके नेटवर्क का एडमिन, ब्राउज़िंग इतिहास को बंद कर सकता है. अगर ब्राउज़िंग इतिहास बंद है, तो आपके इतिहास में उन पेजों का डेटा सेव नहीं होगा जिन पर आपने विज़िट किया है. मैनेज किए जा रहे Chrome डिवाइस को इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12481845932978608219
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false