Chrome में पॉप-अप को ब्लॉक करना या उनकी अनुमति देना

Google Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉप-अप को आपकी स्क्रीन पर अपने-आप दिखने से रोकता है. पॉप-अप ब्लॉक होने पर, पता बार को पॉप-अप ब्लॉक किया गया पॉप-अप ब्लॉक किया गया के तौर पर मार्क कर दिया जाएगा. आपके पास पॉप-अप को मंज़ूरी देने का विकल्प भी है.

अगर बंद करने के बाद भी, आपको पॉप-अप मिलते हैं, तो:

पॉप-अप चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. कॉन्टेंट सेटिंग इसके बाद पॉप-अप ब्लॉक करें पर टैप करें.
  4. पॉप-अप ब्लॉक करें को चालू या बंद करें.

किसी साइट के लिए पॉप-अप की अनुमति देना

सभी पॉप-अप, विज्ञापन या स्पैम नहीं होते. स्पैम न करने वाली कुछ वेबसाइटें, पॉप-अप विंडो में वेब कॉन्टेंट दिखाती हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. किसी ऐसे पेज पर जाएं जहां पॉप-अप ब्लॉक किए गए हैं.
  3. नीचे, "पॉप-अप ब्लॉक हैं" में, हमेशा दिखाएं पर टैप करें.

पॉप-अप से जुड़ी समस्याओं को ठीक करना

अगर आप किसी ऐसे पेज पर हैं जहां से पॉप-अप या डायलॉग जा नहीं रहा है, तो इन्हें आज़माएं:

  1. अपने फ़ोन का हवाई जहाज़ मोड चालू करें.
  2. Google Chrome से बाहर निकलें.
  3. खराब पॉप-अप या डायलॉग बॉक्स वाले टैब को बंद करें.

मेरी साइट के पॉप-अप ब्लॉक हो रहे हैं

Chrome ऐसे पॉप-अप ब्लॉक करता है जो शायद लोगों को ज़रूरी न लगें.

अगर आपकी साइट पर पॉप-अप ब्लॉक हो जाते हैं, तो गुमराह करने वाले बर्ताव की रिपोर्ट पर जाएं. इस रिपोर्ट में, आपको यह पता चलेगा कि क्या आपकी साइट में कोई ऐसी समस्या है जिसे ठीक किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3477315818171524369
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false