Chrome में पॉप-अप को ब्लॉक करना या उनकी अनुमति देना

Google Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से, पॉप-अप को आपकी स्क्रीन पर अपने-आप दिखने से रोकता है. पॉप-अप ब्लॉक होने पर, पता बार को पॉप-अप ब्लॉक किया गया पॉप-अप ब्लॉक किया गया के तौर पर मार्क कर दिया जाएगा. आपके पास पॉप-अप को मंज़ूरी देने का विकल्प भी है.

अगर बंद करने के बाद भी, आपको पॉप-अप मिलते हैं, तो:

पॉप-अप चालू या बंद करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें सेटिंग पर टैप करें.
  3. अनुमतियां इसके बाद पॉप-अप और रीडायरेक्ट पर टैप करें.
  4. पॉप-अप और रीडायरेक्ट बंद करें.

किसी खास साइट के पॉप-अप को अनुमति देना

सभी पॉप-अप, विज्ञापन या स्पैम नहीं होते हैं. स्पैम न करने वाली कुछ वेबसाइटें भी पॉप-अप विंडो में वेब कॉन्टेंट दिखाती हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. किसी ऐसे पेज पर जाएं जहां पॉप-अप ब्लॉक किए गए हैं.
  3. सबसे नीचे, हमेशा दिखाएं पर टैप करें.

किसी खास साइट की सूचनाओं को अनुमति देना या ब्लॉक करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिससे मिलने वाली सूचनाओं की सेटिंग में आपको बदलाव करना है.
  3. पता बार की बाईं ओर, पेज की जानकारी Default (Secure) इसके बाद अनुमतियां पर टैप करें.
    • अगर कोई मेन्यू खुलता है, तो वह सेटिंग चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
    • अगर कोई मेन्यू नहीं खुलता है, तो अनुमतियां अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग में होती हैं.

मेरी साइट के पॉप-अप ब्लॉक हो रहे हैं

Chrome ऐसे पॉप-अप ब्लॉक करता है जो शायद लोगों को ज़रूरी न लगें.

अगर आपकी साइट पर पॉप-अप ब्लॉक हो जाते हैं, तो गुमराह करने वाले बर्ताव की रिपोर्ट पर जाएं. इस रिपोर्ट में, आपको यह पता चलेगा कि क्या आपकी साइट में कोई ऐसी समस्या है जिसे ठीक किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
865175687745196552
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false