गुप्त मोड में ब्राउज़ करना

गुप्त मोड में, वेब को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है.
 
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद नया गुप्त टैब पर टैप करें. इससे एक नया गुप्त टैब खुल जाएगा.
अहम जानकारी:
  • यह देखने के लिए कि आपकी ब्राउज़िंग निजी है या नहीं, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  • Chrome में कोई गुप्त टैब खुला है या नहीं, यह जानने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें. किसी गुप्त टैब में, सबसे ऊपर गुप्त मोड का आइकॉन होता है.
  • गुप्त टैब में ब्राउज़िंग करने पर ही आपकी गतिविधि निजी रहती है.

आपके पास गुप्त टैब और सामान्य Chrome टैब के बीच स्विच करने का विकल्प होता है:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
    • iPhone पर आपको:
      • सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें विकल्प दिखेगा.
      • सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग विकल्प दिखेगा.
    • iPad पर आपको:
      • सबसे ऊपर, टैब स्विच करें टैब बदलें विकल्प दिखेगा.
      • सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग विकल्प दिखेगा.
  3. गुप्त टैब और सामान्य Chrome टैब के बीच स्विच करने के लिए, दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.

गुप्त मोड में लिंक खोलना

आपके पास किसी अन्य ऐप्लिकेशन या मैसेज में मौजूद कोई लिंक, Chrome के गुप्त टैब में खोलने का विकल्प होता है. यह सेटिंग बदलने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद निजता और सुरक्षा पर टैप करें.
  3. अन्य ऐप्लिकेशन के लिंक, गुप्त मोड में खोलने के लिए पूछें को चालू या बंद करें.
गुप्त मोड में कोई लिंक खोलना
  1. अपने iPhone या iPad पर, उस लिंक पर टैप करें जिसे आपको Chrome Chrome में खोलना है.
  2. Chrome के गुप्त मोड में खोलें पर टैप करें.

एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाने के दौरान, गुप्त टैब लॉक करना

अगर किसी गुप्त टैब को खुला छोड़ दिया जाता है, तो आपके डिवाइस का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति उस टैब को ऐक्सेस कर सकता है. खुला रहने के दौरान आपके किसी गुप्त टैब को कोई ऐक्सेस न कर पाए, इसके लिए गुप्त टैब लॉक किए जा सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा पर टैप करें.
  4. Chrome बंद करने पर अपने गुप्त टैब लॉक करें को चालू करें.

गुप्त मोड को बंद करना

अगर आपने गुप्त टैब खोला हुआ है और आपको एक और टैब खोलने की ज़रूरत पड़ती है, तो नया टैब भी गुप्त मोड में ही खुलेगा. गुप्त मोड से बाहर निकलने के लिए, सभी गुप्त टैब बंद कर दें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. खुले हुए गुप्त टैब देखने के लिए, दाईं ओर स्वाइप करें.
  4. वह टैब ढूंढें जिसे बंद करना है. टैब के सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

मिलते-जुलते लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6942745034939546870
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false