गुप्त मोड में ब्राउज़ करना

गुप्त मोड में, वेब को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है.

गुप्त मोड खोलना

अहम जानकारी: गुप्त विंडो का इस्तेमाल करने पर, जानकारी को ज़्यादा निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है. आपके पास गुप्त टैब और Chrome के सामान्य टैब के बीच स्विच करने का विकल्प है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.

  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद नई गुप्त विंडो को चुनें.
    • इससे एक नई विंडो खुल जाएगी.
    • पता बार की दाईं ओर, आपको गुप्त मोड का आइकॉन गुप्त दिखेगा.

गुप्त विंडो खोलने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • Windows, Linux या ChromeOS: Ctrl + Shift + n दबाएं.
  • Mac: + Shift + n दबाएं.

गुप्त मोड में, तीसरे पक्ष की कुकी डिफ़ॉल्ट रूप से ब्लॉक रहती हैं. अगर तीसरे पक्ष की कुकी का इस्तेमाल करने वाली कोई साइट सही से काम नहीं कर रही है, तो उस साइट के लिए तीसरे पक्ष की कुकी को कुछ समय के लिए अनुमति दी जा सकती है. किसी साइट के लिए, तीसरे पक्ष की कुकी को कुछ समय के लिए अनुमति देने का तरीका जानें.

गुप्त मोड को बंद करना

अगर आपने गुप्त विंडो में ब्राउज़ किया है और आपको एक और विंडो खोलने की ज़रूरत पड़ती है, तो नई विंडो भी गुप्त मोड में ही खुलेगी. गुप्त मोड से बाहर निकलने के लिए, सभी गुप्त विंडो बंद करें.

अगर आपको सबसे ऊपर दाईं ओर गुप्त मोड के आइकॉन के बगल में कोई नंबर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने एक से ज़्यादा गुप्त विंडो खोल रखी हैं. किसी गुप्त विंडो बंद करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर, गुप्त विंडो खोलें.
  2. विंडो बंद करें:
    • Windows या Chromebook: सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें को चुनें.
    • Mac: सबसे ऊपर बाईं ओर, बंद करें बंद करें को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9486106114087304620
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false