निजी तौर पर ब्राउज़ करना

Google Chrome आपकी गतिविधि याद न रखे, इसके लिए वेब को गुप्त मोड में निजी तौर पर ब्राउज़ किया जा सकता है. 

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद नई गुप्त विंडो पर क्लिक करें.
  3. एक नई विंडो दिखती है. सबसे ऊपर कोने में, गुप्त मोड का आइकॉन गुप्त देखें.

आप गुप्त विंडो खोलने के लिए इन कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Windows, Linux या Chrome OS पर Ctrl + Shift + n दबाएं.
  • Mac पर ⌘ + Shift + n दबाएं.

गुप्त विंडो और सामान्य Chrome विंडो के बीच स्विच किया जा सकता है. सिर्फ़ गुप्त विंडो इस्तेमाल करके ही निजी मोड में ब्राउज़ किया जा सकता है.

नई गुप्त विंडो खोलते समय, तीसरे पक्ष की कुकी को भी ब्लॉक किया जा सकता है. कुकी के बारे में ज़्यादा जानें.

निजी ब्राउज़िंग को रोकने के लिए गुप्त मोड को बंद करना

गुप्त मोड आपकी सामान्य Chrome विंडो से अलग विंडो में चलता है.

गुप्त विंडो खोलने पर शुरू हुआ निजी ब्राउज़िंग सेशन, उसके बाद खुली नई विंडो में भी जारी रहता है. गुप्त मोड से बाहर निकलने के लिए, सभी गुप्त विंडो बंद करें.

अगर आपको सबसे ऊपर दाईं ओर गुप्त मोड के आइकॉन के पास कोई नंबर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने एक से ज़्यादा गुप्त विंडो खोल रखी हैं. गुप्त विंडो बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, गुप्त विंडो पर जाएं.
  2. विंडो बंद करें:
    • Windows या Chrome OS: सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.
    • Mac: सबसे ऊपर बाईं ओर, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.

निजी ब्राउज़िंग करने पर क्या होता है

  • Chrome आपका ब्राउज़िंग इतिहास, कुकी, और साइट डेटा या फ़ॉर्म में डाली गई जानकारी सेव नहीं करता.
  • हालांकि, आपने जो फ़ाइलें डाउनलोड की हैं और जो बुकमार्क बनाए हैं उन्हें सेव किया जाता है.
  • आपकी गतिविधि, आपकी देखी जाने वाली वेबसाइटों, आपको नौकरी देने वाली कंपनी, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी या आपके स्कूल से छिपी नहीं रहती है.

निजी ब्राउज़िंग के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते लेख

false
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
237
false
false