Chrome की मदद से वेब पर खोजना

अपने बुकमार्क और ब्राउज़िंग इतिहास की मदद से, इंटरेनट पर उन चीज़ों को तुरंत ढूंढा जा सकता है जिनकी आपको तलाश है. अगर आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन में यह सुविधा काम नहीं करती है, तो हो सकता है कि Chrome की सुविधा उपलब्ध न हो.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, वह लिखें जो आपको खोजना है.
  3. किसी नतीजे पर या Go पर टैप करें.

बोलकर खोजना

कीबोर्ड के ऊपर या किसी नए पेज पर जाकर, माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.

क्यूआर कोड या बारकोड की मदद से खोजना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर, पता बार पर टैप करें.
  3. अपने कीबोर्ड के ऊपर, Scan स्कैन करें पर टैप करें.
  4. इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखेगा, इसे क्यूआर कोड या बारकोड के सामने ले जाएं. क्यूआर कोड या बारकोड के काम करने पर, पता बार में एक कोड दिखेगा.
  5. Go पर टैप करें.

"क्यूआर कोड" जापान और अन्य देशों में कारोबार करने वाली कंपनी Denso Wave का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.

पेज पर खोजना

वेब पेज पर, किसी शब्द या वाक्यांश को ढूंढा जा सकता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पेज पर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद पेज पर ढूंढें… पर टैप करें.
  3. खोज के लिए शब्द डालें.
    • मेल खाने वाले शब्दों को हाइलाइट किया जाता है. मेल खाने वाले चुने गए मौजूदा शब्द को पीले बैकग्राउंड से हाइलाइट किया गया है.
  4. जब आपको वह शब्द या वाक्यांश मिल जाए जिसे आपको खोजना था, तो हो गया पर टैप करें.
वेब पर इमेज की मदद से ज़्यादा जानकारी खोजना

iPhone पर Google Lens की मदद से, किसी भी इमेज के बारे में ज़्यादा जानकारी पाई जा सकती है. उदाहरण के लिए, किसी पौधे की इमेज का इस्तेमाल करके, उसके बारे में जानकारी पाई जा सकती है. इसके अलावा, पेज पर मौजूद सोफ़े की इमेज से मिलते-जुलते सोफ़े खोजे जा सकते हैं.

शुरू करने से पहले:

किसी इमेज के बारे में ज़्यादा जानने के लिए:

  1. अपने iPhone पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ऐसी किसी साइट पर जाएं जिस पर वह इमेज मौजूद हो जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.
  3. इमेज को दबाकर रखें.
  4. संदर्भ मेन्यू में जाकर, Google Lens की मदद से इमेज खोजें सुविधा पर टैप करें.
वेब से कॉपी की गई इमेज के बारे में जानकारी पाना

आपके पास किसी वेब पेज से क्लिपबोर्ड पर कॉपी की गई इमेज के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने का विकल्प होता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पेज पर, इमेज को दबाकर रखें.
  3. इमेज कॉपी करें चुनें.
  4. पता बार पर टैप करें. आपने जिस इमेज को कॉपी किया है वह आपको खोजने के लिए एक विकल्प के तौर पर दिखेगी.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12976222215863200527
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false