Chrome की मदद से वेब पर जानकारी खोजना

अपने बुकमार्क और ब्राउज़िंग इतिहास की मदद से, इंटरेनट पर उन चीज़ों को तुरंत ढूंढा जा सकता है जिनकी आपको तलाश है. अगर आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन में यह सुविधा काम नहीं करती है, तो हो सकता है कि Chrome की सुविधा उपलब्ध न हो.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद पता बार में, खोज के लिए शब्द डालें.
  3. कोई नतीजा चुनें और Enter दबाएं.

जानकारी: खोज के लिए शब्द डालने पर, वेब और ऐप्लिकेशन पर की गई गतिविधि के आधार पर आपको सुझाव मिल सकते हैं. खोज इतिहास से सुझावों को मिटाया जा सकता है या उनके दिखने पर, आपकी गतिविधि के आधार पर मिलने वाले सुझावों के सेक्शन छिपाए जा सकते हैं. अपनी गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें.

पेज पर कुछ खोजना

अपने कंप्यूटर से किसी वेब पेज पर कोई शब्द या वाक्यांश ढूंढा जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome में कोई पेज खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद ढूंढें और बदलाव करें इसके बाद ढूंढें... को चुनें.
  3. खोज विंडो में, खोज के लिए शब्द डालें.
  4. इसके बाद, Enter दबाएं.
    • खोज से मेल खाने वाले शब्द, पीले रंग में दिखते हैं. दाईं ओर स्क्रोलबार में, पीले मार्कर से पता चलता है कि मेल खाने वाले शब्द पेज पर कहां मौजूद हैं.

सलाह: किसी शब्द या वाक्यांश को तेज़ी से खोजने के लिए, Windows, Linux, और ChromeOS पर, कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + f या Mac पर, + f का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
शब्दों को खोजना

वेब पेज पर मौजूद किसी शब्द या वाक्यांश के बारे में ज़्यादा जानकारी भी पाई जा सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome में कोई पेज खोलें.
  2. किसी शब्द या वाक्यांश को हाइलाइट करें.
    • कंप्यूटर पर: हाइलाइट किए गए शब्द या वाक्यांश पर राइट क्लिक करें.
    • Mac पर: Ctrl को दबाकर रखें और हाइलाइट किए गए शब्द या वाक्यांश पर क्लिक करें.
  3. 'डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन से खोजें' विकल्प पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, आपको "एंपरर पेंगुइन को Google पर खोजें" जैसा विकल्प दिख सकता है.

जानकारी:

  • किसी शब्द या वाक्यांश को चुनकर, उसकी परिभाषा या अपनी पसंदीदा भाषा में उसका अनुवाद देखा जा सकता है.
  • किसी संख्या को चुनकर, उसकी यूनिट बदली जा सकती है.
Chrome में Google Lens की मदद से खोजना

Chrome में Google Lens की मदद से, पेज पर मौजूद किसी भी विषय के बारे में खोजा जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी शर्ट की इमेज चुनकर यह जानें कि उसे कहां से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, किसी जानवर के बारे में जानने के लिए, उसकी इमेज चुनें. Chrome में Google Lens की मदद से खोजने का तरीका जानें.

Chrome पर जनरेटिव एआई के बारे में ज़्यादा जानें

Google Search के साइड पैनल में अब एआई की मदद से काम करने वाली सुविधाएं मौजूद हैं. इनसे आपको Chrome का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिल सकता है. साथ ही, अब किसी भी चीज़ के बारे में ज़्यादा बेहतर और दिलचस्प तरीके से जानकारी खोजी जा सकती है. इस सुविधा ने यह काम आसान कर दिया है:

  • लेखों और दूसरे वेब पेजों से अहम जानकारी पाना.

साइड पैनल में एआई से जुड़ी सुविधाएं इस्तेमाल करने के साथ-साथ Chrome पर Search में एक्सपेरिमेंट आज़माने के लिए, Search Labs के लिए साइन अप करने का तरीका जानें.

जानकारी: ज़रूरी शर्तें लागू हो सकती हैं. ब्राउज़ करते समय एआई टूल के बारे में ज़्यादा जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू