अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन और साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाला शॉर्टकट सेट करना

वेब पर खोजने के लिए, पता बार (खोज क्वेरी डालने वाला बार) का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ देशों में, Chrome का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन Google Search है. अन्य देशों में, आपसे डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन चुनने के लिए कहा जा सकता है. डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को किसी भी समय बदला जा सकता है.

अगर आपको सर्च इंजन में ऐसे बदलाव दिखते हैं जिनकी उम्मीद नहीं थी, तो आपके सिस्टम में मैलवेयर हो सकता है. मैलवेयर हटाने का तरीका जानें.

अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन सेट करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. सर्च इंजन पर टैप करें.
  4. वह सर्च इंजन चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.

जो सर्च इंजन आपने हाल ही में इस्तेमाल किए थे उन्हें आपके डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन विकल्पों के रूप में जोड़ा जा सकता है.

Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना

जब Google आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन होता है, तो पता बार में और Google पर आपकी खोजों के लिए, आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. अपनी जगह की जानकारी शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजों में अपनी जगह की जानकारी का इस्तेमाल बंद करने के लिए, अपनी जगह की जानकारी पर Chrome का एक्सेस बंद करें:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Chrome ढूंढें और उस पर टैप करें.
  3. जगह की जानकारी इसके बाद कभी नहीं पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10160550807244533488
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false