वेब पर खोजने के लिए, पता बार (खोज क्वेरी डालने वाला बार) का इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ देशों में, Chrome का डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन Google Search है. अन्य देशों में, आपसे डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन चुनने के लिए कहा जा सकता है. डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को किसी भी समय बदला जा सकता है.
अगर आपको सर्च इंजन में ऐसे बदलाव दिखते हैं जिनकी उम्मीद नहीं थी, तो आपके सिस्टम में मैलवेयर हो सकता है. मैलवेयर हटाने का तरीका जानें.
अपना डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन सेट करना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग को चुनें.
- सर्च इंजन चुनें.
- "पता बार में इस्तेमाल किया गया सर्च इंजन" के आगे, डाउन ऐरो
चुनें.
- नया डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन चुनें.
अहम जानकारी:
- अगर आपका सर्च इंजन, Chrome की किसी सुविधा के साथ काम नहीं करता है, तो हो सकता है कि आपको वह सुविधा न मिले.
- अगर आपने सर्च इंजन सेट अप करने की कोशिश की है और वह काम नहीं कर रहा है, तो हो सकता है कि आपके कंप्यूटर में मैलवेयर हो. Chrome की सेटिंग को पहले जैसा करने का तरीका जानें.
- अगर काम करने की जगह या स्कूल में Chrome का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके नेटवर्क का एडमिन आपके लिए डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन चुन सकता है या आपके सर्च इंजन मैनेज कर सकता है. मैनेज किए जा रहे Chrome डिवाइस के बारे में ज़्यादा जानें या देखें कि आपका Chromebook मैनेज किया जा रहा है या नहीं.
सर्च इंजन और साइट शॉर्टकट मैनेज करना
साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट जोड़े, बदले या हटाए जा सकते हैं. साथ ही, डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन सेट किया जा सकता है. कुछ देशों में, मेहमानों की प्रोफ़ाइलों के लिए, साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले कस्टम शॉर्टकट को डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट नहीं किया जा सकता.- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग चुनें.
- बाईं ओर, सर्च इंजन
सर्च इंजन और साइट खोज को मैनेज करें को चुनें.
- साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट को बदलने का तरीका:
- शॉर्टकट जोड़ना: "साइट खोज" की दाईं ओर, जोड़ें को चुनें. टेक्स्ट फ़ील्ड भरने के बाद, जोड़ें को चुनें.
- शॉर्टकट में बदलाव करना: साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट की दाईं ओर, बदलाव करें
को चुनें.
- शॉर्टकट को डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट करना: साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले किसी शॉर्टकट की दाईं ओर, ज़्यादा
डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट करें को चुनें.
- शॉर्टकट बंद करना: साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट की दाईं ओर, ज़्यादा
बंद करें चुनें.
- शॉर्टकट मिटाना: साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट की दाईं ओर, ज़्यादा
मिटाएं को चुनें.
अहम जानकारी:
- अपनी ज़रूरत की साइटें खोजने के लिए, आपके पास शॉर्टकट सेट अप करने का विकल्प होता है.
- साइट खोजों में, खुले हुए टैब, बुकमार्क, और ब्राउज़िंग इतिहास के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट में बदलाव किया जा सकता है या उन्हें बंद भी किया जा सकता है. हालांकि, इन्हें मिटाया नहीं जा सकता.
- Gemini को, न तो अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर सेट किया जा सकता है, न बदला जा सकता है, और न ही मिटाया जा सकता है. Chrome में जवाब पाने के लिए, Gemini का वेब ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले किसी शॉर्टकट को बंद करने पर, वह "ऐसे शॉर्टकट जो काम नहीं करते" सेक्शन में चला जाता है.
- "ऐसे शॉर्टकट जो काम नहीं करते" सेक्शन में, आपको सुझाई गई अन्य साइटें भी दिख सकती हैं. उन्हें साइट खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट में जोड़ने के लिए, चालू करें को चुनें.
- कुछ खोज साइटों के मामले में, आपको उन पर पहले कुछ खोजना पड़ता है. इसके बाद ही वे साइटें, "ऐसे शॉर्टकट जो काम नहीं करते" सेक्शन में दिखती हैं.
टेक्स्ट फ़ील्ड भरना
सर्च इंजन के लिए कोई लेबल या नाम डालें.
वह टेक्स्ट डालें जिसे आपको सर्च इंजन के लिए शॉर्टकट के तौर पर इस्तेमाल करना है. अपने पता बार में कीवर्ड के तौर पर यह टेक्स्ट डालकर, सर्च इंजन का तेज़ी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
सर्च इंजन के नतीजों वाले पेज के लिए वेब पता डालें और जहां क्वेरी डाली जाएगी वहां %s
का इस्तेमाल करें.
नतीजों वाले पेज का वेब पता ढूंढने और उसमें बदलाव करने के लिए:
- उस सर्च इंजन पर जाएं जिसे आपको जोड़ना है.
- कुछ खोजें.
- खोज नतीजों के पेज का वेब पता कॉपी करें और उसे यूआरएल फ़ील्ड में चिपकाएं. खोज नतीजों के पेज का पता, वेबसाइट के पते से अलग होता है.
- उदाहरण के लिए, अगर "soccer" खोजा जाता है, तो Google पर खोज नतीजों के पेज का यूआरएल
http://www.google.com/search?q=soccer
होगा.
- उदाहरण के लिए, अगर "soccer" खोजा जाता है, तो Google पर खोज नतीजों के पेज का यूआरएल
- यूआरएल में 'खोज के लिए शब्द' को
%s
से बदलें.- उदाहरण के लिए, Google पर खोज नतीजों के पेज का यूआरएल इस्तेमाल करने पर, आपके सर्च इंजन का पता
http://www.google.com/search?q=%s
होगा.
- उदाहरण के लिए, Google पर खोज नतीजों के पेज का यूआरएल इस्तेमाल करने पर, आपके सर्च इंजन का पता