अगर Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाया जाता है, तो जब भी मुमकिन हो क्लिक किए जाने वाले लिंक Chrome में अपने-आप खुल जाएंगे.
कुछ देशों में, आपसे अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र चुनने के लिए कहा जा सकता है. अपने डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र को किसी भी समय बदला जा सकता है.
Chrome को अपने डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र के तौर पर सेट करना
अहम जानकारी: अगर आपके कंप्यूटर पर अभी तक Google Chrome नहीं है, तो पहले Chrome डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें.