Google Chrome को अपडेट करना

यह पक्का करने के लिए कि आपका डिवाइस सुरक्षा के नए अपडेट के साथ सुरक्षित रहे, Google Chrome अपने-आप अपडेट हो सकता है. इसके लिए ब्राउज़र का नया वर्शन मौजूद होना ज़रूरी है. इन अपडेट के साथ, आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि आपका ब्राउज़र अलग दिख रहा है.

Chrome के अपडेट उपलब्ध होने पर उन्हें डाउनलोड करना

'Play स्टोर' सेटिंग के आधार पर Chrome अपने आप अपडेट हो जाना चाहिए. आप देख सकते हैं कि नया वर्शन उपलब्ध है या नहीं:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन और डिवाइस मैनेज करें पर टैप करें.
  4. "अपडेट उपलब्ध हैं" में जाकर, Chrome Chrome खोजें.
  5. Chrome के आगे, अपडेट करें पर टैप करें.
डिज़ाइन की सुविधाओं के साथ-साथ नई सुविधाएं जल्दी पाना

Chrome का बीटा वर्शन डाउनलोड करें और हमारे समुदाय में शामिल हो जाएं. साथ ही, हमें बताएं कि यह आपके लिए कितने अच्छे से काम करता है.

ध्यान दें: अगर आप 'Chrome बीटा' डाउनलोड कर रहे हैं, तो इससे Chrome का सामान्य वर्शन नहीं बदलेगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7394386841152635119
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false