Google Chrome को अपडेट करना

यह पक्का करने के लिए कि आपका डिवाइस सुरक्षा के नए अपडेट के साथ सुरक्षित रहे, Google Chrome अपने-आप अपडेट हो सकता है. इसके लिए ब्राउज़र का नया वर्शन मौजूद होना ज़रूरी है. इन अपडेट के साथ, आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि आपका ब्राउज़र अलग दिख रहा है.

उपलब्ध होने पर Chrome का अपडेट पाना

Chrome आपकी Apple App Store सेटिंग के मुताबिक अपने आप अपडेट हो जाना चाहिए. आप देख सकते हैं कि नया वर्शन उपलब्ध है या नहीं:

  1. अपने iPhone या iPad पर App Store खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर, "उपलब्ध अपडेट" तक स्क्रोल करें और Chrome Chrome खोजें.
  4. अगर Chrome सूची में मौजूद है, तो इंस्टॉल करने के लिए अपडेट करें पर टैप करें.
  5. अगर कहा जाता है, तो अपना Apple ID पासवर्ड डालें. अपडेट डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएंगे.

अगर आपके पास अभी तक Google Chrome ऐप्लिकेशन नहीं है, तो उसे App Store से डाउनलोड करें.

डिज़ाइन की सुविधाओं के साथ-साथ नई सुविधाएं जल्दी पाना

जब आप Chrome में बदलाव देखते हैं, तो आम तौर पर उन बदलावों का टेस्ट Chrome के पहले वाले वर्शन में हो चुका होता है. इस वर्शन का नाम 'Chrome बीटा' है.

अगर आप आगे आने वाली चीज़ों की झलक देखना चाहते हैं, तो Chrome ब्लॉग देखें.

वे सुविधाएं जो iPhone और iPad पर उपलब्ध नहीं हैं

iPhone और iPad से जुड़ी परेशानियों की वजह से आपकी कुछ Chrome सुविधाएं और सेटिंग इस समय उपलब्ध नहीं होंगी. इनमें ये शामिल हैं:

अगर Apple इन सुविधाओं की अनुमति देने के लिए WKWebView में बदलाव करता है, तो हम उन्हें फिर से अपना लेंगे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3086631720461875663
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false