यह पक्का करने के लिए कि आपका डिवाइस सुरक्षा के नए अपडेट के साथ सुरक्षित रहे, Google Chrome अपने-आप अपडेट हो सकता है. इसके लिए ब्राउज़र का नया वर्शन मौजूद होना ज़रूरी है. इन अपडेट के साथ, आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि आपका ब्राउज़र अलग दिख रहा है.
उपलब्ध होने पर Chrome का अपडेट पाना
आम तौर पर, बैकग्राउंड में अपडेट उस समय होते हैं जब आप कंप्यूटर का ब्राउज़र बंद करते हैं और फिर से खोलते हैं. अगर आपने अपने ब्राउज़र को कुछ देर से बंद नहीं किया है, तो हो सकता है कि आपको अपडेट किया जाना बाकी दिखाई दे:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
सहायता
Google Chrome के बारे में जानकारी को चुनें.
- फिर से लॉन्च करें को चुनें.
- अगर आपको “फिर से लॉन्च करें” विकल्प नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास सबसे नया वर्शन है.
अहम जानकारी: ब्राउज़र, आपके खोले गए टैब और विंडो सेव करता है. ब्राउज़र के रीस्टार्ट होने पर, वे अपने-आप खुल जाते हैं. हालांकि, Chrome के रीस्टार्ट होने पर आपकी गुप्त विंडो फिर से नहीं खुलेंगी. अगर आपको इसे अभी रीस्टार्ट नहीं करना है, तो अभी नहीं को चुनें. जब भी Chrome को रीस्टार्ट किया जाएगा, अपडेट अपने-आप लागू हो जाएंगे.
Chrome को अपडेट करने के बारे में और जानकारी
इस बारे में ज़्यादा जानें कि Chrome को कब अपडेट करना है. साथ ही, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ज़्यादा सुझाव भी.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर ज़्यादा
पर क्लिक करें.
- सहायता
Google Chrome के बारे में पर क्लिक करें.
मौजूदा वर्शन नंबर "Google Chrome" शीर्षक के नीचे दिखाई देने वाली नंबरों की सीरीज़ होती है. जब आप इस पेज पर होंगे तो Chrome देखेगा कि क्या कोई अपडेट मौजूद है.
किसी मौजूद अपडेट को लागू करने के लिए, फिर से लॉन्च करें पर क्लिक करें.
- Mac इस्तेमाल करने वाले: अगर आपके Applications फ़ोल्डर में Google Chrome इंस्टॉल है, तो उन सभी लोगों के लिए ब्राउज़र अपने-आप अपडेट होने की सुविधा सेट अप की जा सकती है जो आपका कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं. "Google Chrome के बारे में" पर जाएं और सभी उपयोगकर्ताओं के लिए Chrome अपने-आप अपडेट करें पर क्लिक करें.
- Linux इस्तेमाल करने वाले: Google Chrome को अपडेट करने के लिए, अपना पैकेज मैनेजर इस्तेमाल करें.
- Windows इस्तेमाल करने वाले: डेस्कटॉप पर खुली सभी Chrome विंडो और टैब बंद करें और अपडेट लागू करने के लिए, Chrome को फिर से लॉन्च करें.