Google Chrome को अपडेट करना

यह पक्का करने के लिए कि आपका डिवाइस सुरक्षा के नए अपडेट के साथ सुरक्षित रहे, Google Chrome अपने-आप अपडेट हो सकता है. इसके लिए ब्राउज़र का नया वर्शन मौजूद होना ज़रूरी है. इन अपडेट के साथ, आपको कभी-कभी ऐसा लग सकता है कि आपका ब्राउज़र अलग दिख रहा है.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

उपलब्ध होने पर Chrome का अपडेट पाना

आम तौर पर, बैकग्राउंड में अपडेट उस समय होते हैं जब आप कंप्यूटर का ब्राउज़र बंद करते हैं और फिर से खोलते हैं. अगर आपने अपने ब्राउज़र को कुछ देर से बंद नहीं किया है, तो हो सकता है कि आपको अपडेट किया जाना बाकी दिखाई दे:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सहायता इसके बाद Google Chrome के बारे में जानकारी को चुनें.
  3. फिर से लॉन्च करें को चुनें.
    • अगर आपको “फिर से लॉन्च करें” विकल्प नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पास सबसे नया वर्शन है.

अहम जानकारी: ब्राउज़र, आपके खोले गए टैब और विंडो सेव करता है. ब्राउज़र के रीस्टार्ट होने पर, वे अपने-आप खुल जाते हैं. हालांकि, Chrome के रीस्टार्ट होने पर आपकी गुप्त विंडो फिर से नहीं खुलेंगी. अगर आपको इसे अभी रीस्टार्ट नहीं करना है, तो अभी नहीं को चुनें. जब भी Chrome को रीस्टार्ट किया जाएगा, अपडेट अपने-आप लागू हो जाएंगे.

Chrome को अपडेट करने के बारे में और जानकारी

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Chrome को कब अपडेट करना है. साथ ही, अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ज़्यादा सुझाव भी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6550212510784290740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false