Google Chrome को डाउनलोड और इंस्टॉल करना

Google Chrome तेज़ी से काम करने वाला वेब ब्राउज़र है, जो बिना किसी शुल्क के उपलब्ध है. Chrome डाउनलोड करने से पहले, आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि वह आपके ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है या नहीं. साथ ही, आपके पास सिस्टम से जुड़ी अन्य सभी ज़रूरी चीज़ें हैं या नहीं.

Google Chrome डाउनलोड करना

Android फ़ोन और टैबलेट के लिए Chrome डाउनलोड करें.

Android 8.0 (Oreo) और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले फ़ोन और टैबलेट पर, Chrome का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Chrome इंस्टॉल करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Chrome पर जाएं.
  2. Chrome डाउनलोड करें इसके बाद इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  3. ब्राउज़ करने के लिए, शुरू करें पर टैप करें.
    • Chrome को अपनी होम स्क्रीन या "सभी ऐप्लिकेशन" में भी ढूंढा जा सकता है. खोलने के लिए, Chrome Chrome पर टैप करें.

अपने सर्च इंजन, पॉप-अप या Chrome अपडेट से जुड़ी ज़्यादातर समस्याओं को ठीक करने के लिए, Chrome को अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, Chrome को फिर से इंस्टॉल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15133598302927170937
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false