Google Chrome को अनइंस्टॉल करना

आपके पास Chrome को अपने कंप्यूटर (Windows, Mac या Linux) से हटाने का विकल्प है. इसके अलावा, iPhone या iPad से भी Chrome ऐप्लिकेशन को मिटाया जा सकता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome को दबाकर रखें.
  2. आइकन के ऊपर बाईं ओर मौजूद, ऐप्लिकेशन हटाएं पर टैप करें.
  3. Chrome हटाने और अपनी प्रोफ़ाइल पर मौजूद जानकारी मिटाने के लिए, ऐप्लिकेशन मिटाएं पर टैप करें. ऐसा करने से बुकमार्क और इतिहास जैसी जानकारी मिट जाएगी.

अगर Chrome अनइंस्टॉल करते समय प्रोफ़ाइल पर मौजूद जानकारी को मिटा दिया जाता है, तो आपके iPhone या iPad पर मौजूद जानकारी मिट जाएगी. अगर आपने Chrome में साइन इन किया है और डेटा को अपने Google खाते में सेव किया है, तो हो सकता है कि Google के सर्वर पर अब भी कुछ जानकारी मौजूद हो.

Chrome से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन, पॉप-अप या Chrome के अपडेट से जुड़ी ज़्यादातर समस्याएं ठीक करने के लिए, Chrome को अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, Chrome को फिर से इंस्टॉल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12483406292624942145
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false