Google Chrome को अनइंस्टॉल करना

आपके पास Chrome को अपने कंप्यूटर (Windows, Mac या Linux) से हटाने का विकल्प है. इसके अलावा, iPhone या iPad से भी Chrome ऐप्लिकेशन को मिटाया जा सकता है.

Windows 11
  1. अपने कंप्यूटर पर, सभी Chrome विंडो बंद करें.
  2. स्टार्ट मेन्यू उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन उसके बाद ऐप्लिकेशन और सुविधाएं पर क्लिक करें.
  4. Google Chrome के आगे, ज़्यादा और देखें उसके बाद अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  5. अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  6. इस ऐप्लिकेशन को आपके डिवाइस में बदलाव करने की अनुमति देने के लिए, हां पर क्लिक करें.
Windows 10
  1. अपने कंप्यूटर पर, सभी Chrome विंडो और टैब बंद करें.
  2. स्टार्ट मेन्यू प्रारंभ मेनू उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  4. "ऐप्लिकेशन और सुविधाएं" में, Google Chrome ढूंढकर इस पर क्लिक करें.
  5. अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
  6. अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करके पुष्टि करें.
  7. अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी, जैसे- बुकमार्क और इतिहास मिटाने के लिए, "अपना ब्राउज़िंग डेटा भी मिटाएं" को चुनें.
  8. अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
Mac
  1. अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर सबसे नीचे, Dock में Chrome पर दायां क्लिक करें.
  2. बंद करें को चुनें.
  3. Finder खोलें.
  4. अपने कंप्यूटर पर उस फ़ोल्डर में जाएं जिसमें Google Chrome ऐप्लिकेशन है.
    • सलाह: यह आपके ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर में हो सकता है. अगर नहीं, तो फ़ाइल उसके बाद ढूंढें पर जाएं और "Google Chrome" खोजें.
  5. Google Chrome को खींचकर, ट्रैश पर छोड़ें.
  6. वैकल्पिक: अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी मिटाएं, जैसे कि बुकमार्क और इतिहास:
    1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, जाएं उसके बाद फ़ोल्डर पर जाएं पर क्लिक करें.
    2. ~/Library/Application Support/Google/Chrome डालें.
    3. जाएं पर क्लिक करें.
    4. सभी फ़ोल्डर चुनें और उन्हें खींचकर, ट्रैश पर छोड़ें.
Linux
  1. कोई टर्मिनल विंडो खोलें.
    • GNOME, Unity, और Cinnamon एनवायरेन्मेंट में, Ctrl + Alt + t दबाएं.
    • KDE एनवायरेन्मेंट में, ऐप्लिकेशन मेन्यूउसके बाद सिस्टम उसके बाद Konsole पर जाएं.
  2. अनइंस्टॉल करने का निर्देश डालें:
    • Debian सिस्टम: sudo dpkg -r google-chrome-stable डालें.
    • अन्य सिस्टम: sudo rpm -e google-chrome-stable डालें.
  3. जब कहा जाए, तब अपने कंप्यूटर का पासवर्ड डालें.

अगर Chrome को अनइंस्टॉल करते समय अपनी प्रोफ़ाइल की जानकारी मिटाई जाती है, तो वह आपके कंप्यूटर से भी मिट जाएगी. अगर आपने Chrome में साइन इन किया हुआ है और आपका डेटा सिंक हो रहा है, तो हो सकता है कि कुछ जानकारी अब भी Google के सर्वर पर हो. इस जानकारी को मिटाने के लिए, अपना ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.

Chrome से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन, पॉप-अप या Chrome के अपडेट से जुड़ी ज़्यादातर समस्याएं ठीक करने के लिए, Chrome को अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, Chrome को फिर से इंस्टॉल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4590878532348495952
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false