Google Chrome को अनइंस्टॉल करना

आपके पास Chrome को अपने कंप्यूटर (Windows, Mac या Linux) से हटाने का विकल्प है. इसके अलावा, iPhone या iPad से भी Chrome ऐप्लिकेशन को मिटाया जा सकता है.

Chrome को बंद करना

Chrome ज़्यादातर Android डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होता है और उसे हटाया नहीं जा सकता है. आप इसे बंद कर सकते हैं ताकि यह आपके डिवाइस पर ऐप्लिकेशन की सूची में दिखाई न दे.

  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. Chrome Chrome पर टैप करें. अगर आपको यह ऐप्लिकेशन नहीं दिखता है, तो सबसे पहले सभी ऐप्लिकेशन देखें या ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें.
  4. अक्षम करें पर टैप करें.

किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करना

अगर आप Chrome का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप कोई दूसरा वेब ब्राउज़र इंस्टॉल करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Chrome से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन, पॉप-अप या Chrome के अपडेट से जुड़ी ज़्यादातर समस्याएं ठीक करने के लिए, Chrome को अनइंस्टॉल करें. इसके बाद, Chrome को फिर से इंस्टॉल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1192589379846118717
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false