Chrome पर किसी समस्या की रिपोर्ट करना या फ़ीडबैक भेजना

आपको आ रही किसी भी समस्या के बारे में हमें फ़ीडबैक देकर आप Google Chrome को बेहतर बनाने में हमारी सहायता कर सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद किसी समस्या की शिकायत करें चेतावनी पर टैप करें.
  3. आपको जो समस्या आ रही है उसे बेहतर तरीके से समझने में हमारी मदद करें. इसके लिए, समस्या की जानकारी और उससे जुड़े चरणों के बारे में बताएं.
  4. चुनें कि क्या आपको अपनी रिपोर्ट में सिस्टम लॉग, अपने ईमेल पते या स्क्रीनशॉट जैसी अन्य जानकारी शामिल करनी है. इनकी मदद से, हम आपकी समस्या हल कर पाएंगे. 
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, भेजें भेजें पर टैप करें. 

हम आपकी सहायता की सराहना करते हैं! हम शायद आपको व्यक्तिगत रूप से जवाब नहीं भेज पाएंगे, लेकिन हम आपकी रिपोर्ट की जांच करेंगे और आपकी दी हुई जानकारी का उपयोग Google Chrome को बेहतर बनाने में करेंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3864642843404502178
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false