अपना होम पेज और शुरुआती पेज सेट करना

Google Chrome को अपनी पसंद के मुताबिक बनाकर, किसी भी पेज को होम पेज या शुरुआती पेज के तौर पर खोला जा सकता है. ये दोनों पेज अलग-अलग होते हैं. हालांकि, आपके पास इन्हें एक जैसा बनाने का विकल्प होता है.

  • अपने डिवाइस पर Chrome को लॉन्च करने पर, पहले आपको शुरुआती पेज दिखता है.
  • होम होम आइकॉन पर क्लिक करने पर, होम पेज खुलता है.

अगर आपका शुरुआती पेज, होम पेज या सर्च इंजन अचानक बदल गया है, तो हो सकता है कि आपके डिवाइस में अनचाहा सॉफ़्टवेयर आ गया हो. अपने डिवाइस में मैलवेयर ढूंढने, उसे हटाने, और अपनी सेटिंग वापस पाने का तरीका जानें.

अपना शुरुआती पेज सेट करना

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि Chrome को कंप्यूटर पर खोलने पर, कौनसा या कौनसे पेज खुलें.

एक नया टैब खोलना
Chrome को इस तरह से सेट किया जा सकता है कि आप जब भी कोई नई विंडो खोलें, तो Chrome 'नया टैब' पेज खोल दे.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. बाईं ओर, शुरुआती पेज पर क्लिक करें. 
  4. 'नया टैब' पेज खोलें पर क्लिक करें.
'नया टैब' पेज को इन चीज़ों का इस्तेमाल करके, अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:
  • आपके शॉर्टकट
  • देखी गई रेसिपी
  • दूसरी साइटों पर आपके शॉपिंग कार्ट
  • अलग-अलग थीम
'नया टैब' पेज को अपने हिसाब से बनाने का तरीका जानें.
वहीं से जारी रखें जहां आपने छोड़ा था

आपके पास Chrome पर उन पेजों को फिर से खोलने का विकल्प होता है जो Chrome से बाहर निकलते समय खुले हुए थे.

कंप्यूटर पर:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. शुरुआती पेज पर क्लिक करें.
  4. जहां आपने छोड़ा था वहीं से जारी रखें चुनें.

आपकी कुकी और डेटा सेव किया जाता है. इसलिए, वे सभी वेबसाइटें (जैसे कि Gmail) फिर से खुल जाएंगी जिनमें आपने इससे पहले लॉगिन किया था. अगर आपको इन पेजों पर अपने-आप साइन इन नहीं करना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करें निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद  कॉन्टेंट की अन्य सेटिंग इसके बाद  उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा के लिए बनी Google Developers गाइड में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. सभी विंडो बंद करने पर, साइटों ने जो डेटा आपके डिवाइस पर सेव किया है उसे मिटाने की सुविधा चालू करें.

Chromebook पर: साइन इन करने पर पेजों को फिर से खोलने के लिए, Ctrl + Shift + t दबाएं.

पेजों के एक खास सेट को खोलना

Chrome को कोई भी वेबपेज खोलने के लिए, निर्देश दिए जा सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "शुरुआती पेज पर" में जाकर, कोई खास पेज या पेजों का सेट खोलें चुनें.
    • नया पेज जोड़ें पर क्लिक करें. वेब पता डालें और जोड़ें पर क्लिक करें.
    • मौजूदा पेजों का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.

अपने पेजों को अपडेट करने के लिए, पेज की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बदलाव करें या मिटाएं पर क्लिक करें. 

आपके शुरुआती पेज या होम पेज से जुड़ी समस्याएं

अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते समय, कोई ऐसा होम पेज या शुरुआती पेज दिख रहा है जिसे आपने सेट नहीं किया है, तो आपके कंप्यूटर में मैलवेयर हो सकता है. Chrome में होने वाले अनचाहे बदलावों को रोकने का तरीका जानें.

दफ़्तर या स्कूल के Chromebook का इस्तेमाल करने पर, आपके नेटवर्क का एडमिन आपके लिए शुरुआती पेज (पेजों) या होम पेज को चुन सकता है. उसके चुने हुए पेजों का बदने का विकल्प आपके पास नहीं होता. ज़्यादा मदद के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

अपना होम पेज चुनना

यह तय किया जा सकता है कि होम होम पर क्लिक करने पर, कौनसा पेज दिखे.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "दिखने का तरीका" में जाकर, होम बटन दिखाएं को चालू करें.
  4. "होम बटन दिखाएं" के नीचे, नया टैब पेज या पसंद के मुताबिक कोई पेज इस्तेमाल करने का विकल्प चुनें

होम बटन आपके पता बार की बाईं ओर दिखेगा. 

Chrome की सेटिंग, आपके अनुसार

Chrome को कस्टमाइज़ करने और अपनी Chrome सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

Chrome को पसंद के मुताबिक बनाने और उसकी सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7035080320278161244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false