अपना होम पेज और शुरुआती पेज सेट करना

Google Chrome को अपनी पसंद के मुताबिक बनाकर, किसी भी पेज को होम पेज या शुरुआती पेज के तौर पर खोला जा सकता है. ये दोनों पेज अलग-अलग होते हैं. हालांकि, इन्हें एक जैसा बनाया जा सकता है.

  • अपने डिवाइस पर Chrome को लॉन्च करने पर, पहले आपको शुरुआती पेज दिखता है.
  • होम होम आइकॉन चुनने पर, होम पेज खुलता है.

अगर आपका शुरुआती पेज, होम पेज या सर्च इंजन अचानक बदल गया है, तो हो सकता है कि आपके डिवाइस में अनचाहा सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल हो गया है. ब्राउज़र सेटिंग रीसेट करने का तरीका जानें.

अपना शुरुआती पेज सेट करना

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि Chrome को कंप्यूटर पर खोलने पर, कौनसा या कौनसे पेज खुलें.

एक नया टैब खोलना
Chrome को इस तरह से सेट किया जा सकता है कि आप जब भी कोई नई विंडो खोलें, तो Chrome 'नया टैब' पेज खोल दे.
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, शुरुआती पेज पर इसके बाद 'नया टैब' पेज खोलें को चुनें.
इनकी मदद से 'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:
  • आपके शॉर्टकट
  • अलग-अलग थीम
'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.
वहीं से जारी रखें जहां आपने छोड़ा था

आपके पास Chrome पर उन पेजों को फिर से खोलने का विकल्प होता है जो Chrome से बाहर निकलते समय खुले हुए थे.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, शुरुआत करने पर इसके बाद वहीं से जारी रखें जहां मैंने छोड़ा था को चुनें.

आपकी कुकी और डेटा सेव किया जाता है. इसलिए, वे सभी वेबसाइट फिर से खुल जाती हैं जिनमें आपने पहले लॉग इन किया था. अगर आपको इन पेजों पर अपने-आप साइन इन नहीं करना है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट से जुड़ी सेटिंग इसके बाद कॉन्टेंट की अन्य सेटिंग को चुनें.
  4. उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा को चुनें.
  5. सभी विंडो बंद करने पर, साइटों ने जो डेटा आपके डिवाइस पर सेव किया है उसे मिटाने की सुविधा चालू करें.
पेजों का कोई खास सेट खोलना

Chrome को किसी खास वेबपेज को खोलने के लिए सेट किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. "शुरुआत करने पर" में जाकर, कोई खास पेज या पेजों का समूह खोलें को चुनें.
  4. इनमें से कोई भी एक विकल्प चुना जा सकता है:
    • कोई नया पेज जोड़ें को चुनें.
      1. वेब पता डालें.
      2. जोड़ें को चुनें.
    • मौजूदा पेजों का इस्तेमाल करें को चुनें.

अहम जानकारी: अपने पेजों को अपडेट करने के लिए दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद बदलाव करें या मिटाएं को चुनें.

आपके शुरुआती पेज या होम पेज से जुड़ी समस्याएं

अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते समय आपको कोई ऐसा होम पेज या शुरुआती पेज दिखता है जिसे आपने सेट नहीं किया है, तो आपके कंप्यूटर में मैलवेयर हो सकता है. अनचाहे विज्ञापन, पॉप-अप, और मैलवेयर हटाने का तरीका जानें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपके पास Chromebook है और उसका इस्तेमाल ऑफ़िस या स्कूल में किया जा रहा है, तो आपके पास शुरुआती पेज या होम पेज को चुनने या बदलने का विकल्प नहीं होता. इन पेजों को आपके नेटवर्क का एडमिन मैनेज करता है. ज़्यादा मदद के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

अपना होम पेज चुनना

आपके पास यह चुनने का विकल्प होता कि होम होम को चुनने पर, कौनसा पेज दिखे.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. "दिखने का तरीका" में जाकर, होम बटन दिखाएं को चालू करें.
  4. "होम बटन दिखाएं" में जाकर, 'नया टैब' पेज या पसंद के मुताबिक कोई पेज इस्तेमाल करने का विकल्प चुनें

अहम जानकारी: पता बार की बाईं ओर मौजूद, आपको होम होम दिखेगा.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
180863126040315595
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false