Chrome पर इमेज के बारे में जानकारी पाना

जब आप Chrome में स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करते हैं, तो उन इमेज के बारे में जानकारी पा सकते हैं जिन्हें लेबल नहीं किया गया है. उदाहरण के लिए, वे इमेज जिनमें वैकल्पिक लेख नहीं है.  

जानकारी इकट्ठा करने के लिए, आपकी इमेज Google को भेजी जाती हैं. अगर Google किसी इमेज के बारे में जानकारी नहीं दे सकता, तो स्क्रीन रीडर पर “कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है” लिखा हुआ दिखेगा.” 

अहम जानकारी: इमेज के बारे में जानकारी, क्रोएशियन, चेक, डच, अंग्रेज़ी, फ़िनिश, फ़्रेंच, जर्मन, हिन्दी, इंडोनेशियन, इटैलियन, नॉर्वेजियन, पुर्तगाली, रूसी, स्पैनिश, स्वीडिश, और तुर्की भाषा में उपलब्ध है.

इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा चालू या बंद करना

आप Chrome की सेटिंग में या फिर उस पेज पर इमेज के बारे में जानकारी दिखाने की सुविधा चालू कर सकते हैं जिस पर आप पहले से हैं.

संदर्भ मेन्यू में जाकर, Google से इमेज के बारे में जानकारी पाने की सुविधा चालू करना

आप सभी पेजों या किसी खास पेज के लिए, इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा को चालू कर सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. संदर्भ मेन्यू खोलें.
    • Windows: Shift+F10.
    • Mac: VoiceOver+Shift+ m या Ctrl + Alt + Shift + m.
    • Chromebook: Search  m. या लॉन्चर  + m.
  3. "Google से इमेज के बारे में जानकारी पाएं" चुनने के लिए, अप या डाउन ऐरो वाले बटन का इस्तेमाल करें.
  4. इमेज के बारे में जानकारी का मेन्यू खोलने के लिए, राइट या लेफ़्ट ऐरो का इस्तेमाल करें.
  5. जब आप इमेज के बारे में जानकारी को चालू या बंद करते हैं, तो आपको इमेज के बारे में उस जानकारी से सहमत होने के लिए कहा जा सकता है जो Google के पास है. इमेज के बारे में जानकारी को चालू या बंद करें:
    • एक पेज के लिए: सिर्फ़ एक बार को चुनने के लिए space दबाएं.
    • सभी पेजों के लिए: हमेशा को चुनने के लिए, space दबाएं. 

अगर आपके पास सिर्फ़ एक पेज के लिए इमेज की जानकारी देने की अनुमति है, तो इस सुविधा को बंद करने के लिए, पेज से हट जाएं या उसे रीफ़्रेश करें.

अगर सभी पेजों के लिए “Google से इमेज के बारे में जानकारी पाएं” चालू है, तो संदर्भ मेन्यू के विकल्प के आगे सही का निशान होता है.

अगर आप Chrome में साइन इन और सिंक करते हैं, तो आपको सभी साइन इन और सिंक किए गए डिवाइसों पर इमेज के बारे में जानकारी मिलेगी.

Chrome की सेटिंग में जाकर, इमेज के बारे में जानकारी चालू करना

आप Chrome की सेटिंग में भी सभी पेजों पर, इमेज के बारे में जानकारी चालू या बंद कर सकते हैं. सभी पेजों पर, इमेज के बारे में जानकारी की सुविधा एक ही तरह से काम करती है. हालांकि, ऐसा तब होता है, जब वे सेटिंग या संदर्भ मेन्यू में चालू होती हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, 'ज़्यादा' और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद सुलभता पर क्लिक करें.
  3. Google से इमेज के बारे में जानकारी पाएं को चालू या बंद करें.

अगर “Google से इमेज के बारे में जानकारी पाएं” चालू है, तो इस सुविधा के आगे सही का निशान होगा.

इमेज के बारे में जानकारी सिर्फ़ स्क्रीन रीडर उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. यह जानकारी बोलकर दिए जाने वाले जवाब या ब्रेल की मदद से दी जाती है और स्क्रीन पर नहीं दिखती. हो सकता है कि इमेज के बारे में जानकारी पूरी तरह से सही न हो.

अगर आपका कोई सुझाव/शिकायत/राय है, तो हमारी Google सुलभता सहायता टीम से संपर्क करें.

इमेज को Google सर्वर पर, जानकारी देने के लिए भेजा जाता है. हालांकि, Google यह जानकारी सेव नहीं करता. जब Google किसी इमेज के बारे में जानकारी देता है, तो वेब पेज में कभी भी बदलाव नहीं करता. इस सुविधा को आपकी निजता के लिए डिज़ाइन किया गया है. इससे साइट, आपके स्क्रीन रीडर, और आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को पता नहीं चलता कि इस सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google की निजता नीति देखें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3797214695536667526
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false