जब आप Chrome में डार्क मोड या गहरे रंग वाली थीम में ब्राउज़ करते हैं तब आपका होम पेज, टूलबार, सेटिंग, और कुछ दूसरे पेज गहरे रंग में दिखाई देंगे.
अहम जानकारी: इस सुविधा को डेस्कटॉप और iOS पर "गहरे रंग वाला मोड" और Android डिवाइसों पर "गहरे रंग वाली थीम" कहा जाता है.
Chrome में गहरे रंग वाले मोड को मैनेज करना
- 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं
को चुनें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल
- “दिखने का तरीका” में जाकर, इनमें से कोई एक चुनें:
- हल्के रंग वाली थीम
: Chrome की थीम हल्के रंग की होगी.
- गहरे रंग वाली थीम
: Chrome की थीम गहरे रंग की होगी.
- डिवाइस वाली थीम
: Chrome की थीम आपके डिवाइस की थीम के अनुसार सेट होगी.
- हल्के रंग वाली थीम
अपने डिवाइस पर गहरे रंग वाले मोड को मैनेज करना
- अपने कंप्यूटर पर गहरे रंग वाला मोड चालू करें.
- Chrome खोलें.
जानकारी: गुप्त मोड का इस्तेमाल करने पर, हो सकता है कि आपके ब्राउज़र की स्क्रीन गहरे रंग में दिखे. निजी ब्राउज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.