गहरे रंग वाले मोड या थीम में ब्राउज़ करना

जब आप Chrome में डार्क मोड या गहरे रंग वाली थीम में ब्राउज़ करते हैं तब आपका होम पेज, टूलबार, सेटिंग, और कुछ दूसरे पेज गहरे रंग में दिखाई देंगे. 

अहम जानकारी: इस सुविधा को डेस्कटॉप और iOS पर "गहरे रंग वाला मोड" और Android डिवाइसों पर "गहरे रंग वाली थीम" कहा जाता है.

गहरे रंग वाली थीम चालू करना 

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद थीम पर टैप करें.
  3. वह थीम चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है:
    • अगर आपको बैटरी सेवर मोड के चालू होने पर, गहरे रंग वाली थीम में Chrome का इस्तेमाल करना हो या डिवाइस की सेटिंग में अपने मोबाइल को गहरे रंग वाली थीम पर सेट करना हो, तो सिस्टम डिफ़ॉल्ट को चुनें.
    • अगर आपको गहरे रंग वाली थीम में Chrome का इस्तेमाल करना हो, तो गहरे रंग वाली थीम को चुनें.
    • अगर आपको हल्के रंग वाली थीम में Chrome का इस्तेमाल करना हो, तो हल्के रंग वाली थीम को चुनें.

जानकारी: गुप्त मोड का इस्तेमाल करने पर, हो सकता है कि आपके ब्राउज़र की स्क्रीन गहरे रंग में दिखे. निजी ब्राउज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17043299185040973003
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false