Chrome के विज्ञापन रोकने वाले को बंद करके कोई साइट देखें

आप वेबसाइटों पर ऐसे विज्ञापन नहीं देखेंगे जिनके विज्ञापन अनुभव खराब होते हैं, जैसे कि:

  • बहुत सारे विज्ञापन
  • परेशान करने वाले ऐसे विज्ञापन जिनमेंं चमकने वालेे ग्राफ़िक्स या अपने आप चलने वाले ऑडियो होते हैं
  • सामग्री देख पाने के पहले आने वाले विज्ञापन वॉल

जब ये विज्ञापन ब्लॉक कर दिए जाते हैं, तो आपको "तंग करने वाले विज्ञापन ब्लॉक किए गए हैं" मैसेज दिखेगा. तंग करने वाले विज्ञापन पेज से हटा दिए जाएंगे.

Google ब्लॉग में इस बारे में अधिक जानें कि Chrome विज्ञापनों को क्यों ब्लॉक करता है.

विज्ञापन ब्लॉकर को बंद करना

अगर आपको किसी साइट पर भरोसा है, तो आप उस साइट पर विज्ञापनों की अनुमति देने के लिए एक अपवाद जोड़ सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, अधिक ज़्यादा उसके बाद जानकारी जानकारी पर टैप करें.
  3. साइट सेटिंग पर टैप करें.
  4. "विज्ञापन" के आगे, नीचे तीर नीचे तीर पर टैप करें.
  5. अनुमत पर टैप करें.
  6. वेबपेज को फिर लोड करें.

Chrome को अपनी साइट पर विज्ञापनों को ब्लॉक करने से रोकें

Chrome ऐसे विज्ञापनों को वेबसाइटों से हटा देता है जो बेहतर विज्ञापन मानकों का उल्लंघन करते हैं. ये मानक ऐसे विज्ञापनों को दिखाने से रोकते हैं जो लोगों को बहुत ज़्यादा परेशान करते हों.

अगर आपकी किसी साइट से विज्ञापन हटाए जा रहे हैं, तो विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट पर जाएं. रिपोर्ट में आपको अपनी साइट से जुड़ी सभी समस्याओं और उन्हें दूर करने के तरीकों की जानकारी मिलेगी.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15640724312763510388
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false