Chrome की 'विज्ञापन रोकने वाली सेटिंग' को बंद करके किसी साइट पर जाना

आपको ऐसी वेबसाइटों पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे जिन पर लोगों को खराब विज्ञापन अनुभव मिलता है, जैसे कि:

  • बहुत ज़्यादा विज्ञापन दिख रहे हैं
  • परेशान करने वाले ऐसे विज्ञापन जिनमेंं चमकने वालेे ग्राफ़िक्स या अपने आप चलने वाले ऑडियो होते हैं
  • कॉन्टेंट ढूंढने से पहले दिखने वाले विज्ञापन वॉल

जब इन विज्ञापनों को ब्लॉक किया जाता है, तो आपको "परेशान करने वाले विज्ञापन ब्लॉक किए गए हैं" मैसेज दिखेगा. तंग करने वाले विज्ञापन पेज से हटा दिए जाएंगे.

Google ब्लॉग में इस बारे में अधिक जानें कि Chrome विज्ञापनों को क्यों ब्लॉक करता है.

विज्ञापन रोकने वाली सेटिंग बंद करना

आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि किसी साइट पर जाने के बाद आपको कोई भी विज्ञापन दिखे.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग इसके बाद साइट सेटिंग पर टैप करें.
  3. “कॉन्टेंट” में जाकर, परेशान करने वाले विज्ञापन पर टैप करें.
  4. परेशान करने वाले विज्ञापन को चालू करें.

Chrome को अपनी साइट पर विज्ञापनों को ब्लॉक करने से रोकें

Chrome ऐसे विज्ञापनों को वेबसाइटों से हटा देता है जो बेहतर विज्ञापन मानकों का उल्लंघन करते हैं. ये मानक ऐसे विज्ञापनों को दिखाने से रोकते हैं जो लोगों को बहुत ज़्यादा परेशान करते हों.

अगर आपकी किसी साइट से विज्ञापन हटाए जा रहे हैं, तो विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट पर जाएं. रिपोर्ट में आपको अपनी साइट से जुड़ी सभी समस्याओं और उन्हें दूर करने के तरीकों की जानकारी मिलेगी.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14222656473493731596
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false