आपको ऐसी वेबसाइटों पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे जिन पर लोगों को खराब विज्ञापन अनुभव मिलता है, जैसे कि:
- बहुत ज़्यादा विज्ञापन दिख रहे हैं
- परेशान करने वाले ऐसे विज्ञापन जिनमेंं चमकने वालेे ग्राफ़िक्स या अपने आप चलने वाले ऑडियो होते हैं
- कॉन्टेंट ढूंढने से पहले दिखने वाले विज्ञापन वॉल
जब इन विज्ञापनों को ब्लॉक किया जाता है, तो आपको "परेशान करने वाले विज्ञापन ब्लॉक किए गए हैं" मैसेज दिखेगा. तंग करने वाले विज्ञापन पेज से हटा दिए जाएंगे.
Google ब्लॉग में इस बारे में अधिक जानें कि Chrome विज्ञापनों को क्यों ब्लॉक करता है.
विज्ञापन रोकने वाली सेटिंग बंद करना
सभी साइटों पर विज्ञापन दिखाए जाने की अनुमति देने के लिए, सेटिंग बदली जा सकती हैं.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग को चुनें.
- निजता और सुरक्षा
साइट सेटिंग को चुनें.
- “कॉन्टेंट” में जाकर, कॉन्टेंट से जुड़ी अन्य सेटिंग
परेशान करने वाले विज्ञापन को चुनें.
- “डिफ़ॉल्ट तरीका” में जाकर, किसी भी साइट को देखने पर, आपको कोई भी विज्ञापन दिख सकता है को चुनें.
खास साइटों पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देना
आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि किसी साइट पर जाने के बाद आपको कोई भी विज्ञापन दिखे.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- ऐसे भरोसेमंद पेज पर जाएं जिसमें विज्ञापन ब्लॉक किए हुए हैं.
- वेब पते की बाईं ओर मौजूद, साइट जानकारी देखें
साइट सेटिंग को चुनें.
- “अनुमतियां” में जाकर, “परेशान करने वाले विज्ञापन” के बगल में मौजूद, अनुमति दें को चुनें.
- वेब पेज को फिर से लोड करें.
Chrome को अपनी साइट पर विज्ञापनों को ब्लॉक करने से रोकें
Chrome ऐसे विज्ञापनों को वेबसाइटों से हटा देता है जो बेहतर विज्ञापन मानकों का उल्लंघन करते हैं. ये मानक ऐसे विज्ञापनों को दिखाने से रोकते हैं जो लोगों को बहुत ज़्यादा परेशान करते हों.
अगर आपकी किसी साइट से विज्ञापन हटाए जा रहे हैं, तो विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट पर जाएं. रिपोर्ट में आपको अपनी साइट से जुड़ी सभी समस्याओं और उन्हें दूर करने के तरीकों की जानकारी मिलेगी.