पासवर्ड जनरेट करना

Chrome को अपने ऑनलाइन खातों के लिए एक मज़बूत पासवर्ड बनाने और सेव करने दें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पक्का करें कि आपने Chrome में साइन इन किया है.
  3. किसी वेबसाइट पर जाएं और खाते के लिए साइन अप करें.
  4. पासवर्ड टेक्स्ट बॉक्स इसके बाद मज़बूत पासवर्ड सुझाएं पर क्लिक करें.
    • अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो पासवर्ड टेक्स्ट बॉक्स पर दायां क्लिक करें. इसके बाद, पासवर्ड जनरेट करें पर क्लिक करें.
  5. आपको पासवर्ड की झलक दिखेगी. पुष्टि करने के लिए, सुझाए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  6. अपने खाते के लिए साइन अप करने की प्रक्रिया पूरी करें.
आपका जनरेट किया गया पासवर्ड, आपके Google खाते में अपने-आप सेव हो जाता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13328801820284668712
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false