पेजों को बाद में और ऑफ़लाइन मोड में पढ़ना

वेब पेजों को बाद में या ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए, सेव किया जा सकता है. वेब पेजों को बाद में ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए, उन्हें Chrome में पहले से डाउनलोड करके रखें.

किसी पेज को बाद में पढ़ना

किसी पेज को बाद में पढ़ने के लिए, उसे अपनी रीडिंग लिस्ट में जोड़ें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको बाद में पढ़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद रीडिंग लिस्ट को चुनें.
  4. रीडिंग लिस्ट में टैब जोड़ें को चुनें.
जानकारी: टैब को रीडिंग लिस्ट में भी जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, टैब पर दायां क्लिक करें इसके बाद रीडिंग लिस्ट में जोड़ें को चुनें.

अपनी रीडिंग लिस्ट ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद रीडिंग लिस्ट को चुनें.
  3. रीडिंग लिस्ट दिखाएं को चुनें.

जानकारी: साइड पैनल से, अपनी रीडिंग लिस्ट में मौजूद आइटम का क्रम बदला जा सकता है, उनमें बदलाव किया जा सकता है, और उन्हें मिटाया जा सकता है.

ऑफ़लाइन मोड में कोई पेज पढ़ने के लिए, Chrome में उसे डाउनलोड करना

पेज सेव करने के लिए, आपका ऑनलाइन होना ज़रूरी है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको सेव करना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद, कास्ट, सेव, और शेयर करें इसके बाद, पेज को इस रूप में सेव करें... को चुनें.
  4. वह जगह चुनें जहां आपको पेज को सेव करना है.
  5. सेव करें को चुनें.

सेव किए गए पेज को पढ़ने के लिए अपने कंप्यूटर पर वह फ़ाइल खोलें. यह आपके डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र, जैसे कि Chrome या Safari में खुलेगा.

सेव किए गए किसी पेज को मिटाने के लिए, अपने कंप्यूटर से उस फ़ाइल को मिटाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
9044000407353121799
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false