पेजों को बाद में और ऑफ़लाइन मोड में पढ़ना

वेब पेजों को बाद में या ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए, सेव किया जा सकता है. वेब पेजों को बाद में ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए, उन्हें Chrome में पहले से डाउनलोड करके रखें.

अपनी रीडिंग लिस्ट में कोई पेज सेव करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको बाद में पढ़ना है.
  3. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद स्टार इस पेज को बुकमार्क करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: किसी पेज को अपनी रीडिंग लिस्ट में सेव करने पर, हर नया पेज उस फ़ोल्डर में सेव हो जाता है जिसमें आपने पिछली बार पेज सेव किया था. बदलाव करने के लिए, पेज के सबसे नीचे, बदलाव करें पर टैप करें.

सेव किए गए पेज में बदलाव करना

रीडिंग लिस्ट सेव करने पर, पेज को सेव करने की जगह बदली जा सकती है. 

  1. उस पेज पर जाएं जिसे आपने सेव किया है.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद स्टार पर टैप करें.
  3. सेव करने की कोई दूसरी जगह चुनने के लिए, फ़ोल्डर इसके बाद रीडिंग लिस्ट चुनें.

अहम जानकारी: रीडिंग लिस्ट पर जाने के लिए, 'ज़्यादा' ज़्यादा इसके बाद बुकमार्क इसके बाद रीडिंग लिस्ट पर टैप करें.

बाद में पढ़ने के लिए, Chrome से एक पेज डाउनलोड करना

अहम जानकारी: किसी पेज को सेव करने के लिए आपका ऑनलाइन होना ज़रूरी है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको सेव करना है.
  3. पता बार के दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद, डाउनलोड करें पर टैप करें.

सेव किए गए पेज को पढ़ना, मिटाना या उसे शेयर करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद, डाउनलोड पर टैप करें.
    • अगर पता बार सबसे नीचे है, तो पता बार पर ऊपर की ओर स्वाइप करें. डाउनलोड पर टैप करें.
  3. अपनी डाउनलोड सूची में से अपना सेव किया गया पेज ढूंढें.
    • पढ़ें: पेज पर टैप करें.
    • मिटाएं: पेज को दबाकर रखें. सबसे ऊपर दाईं ओर, मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
    • शेयर करें: पेज को दबाकर रखें. सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: जब आप वापस ऑनलाइन हों, तो पेज का लाइव वर्शन देखने के लिए, फिर से लोड करें फिर लोड करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8376341992885692488
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false