किसी वेबसाइट को ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करना

Chrome में, किसी वेबसाइट को अपने ब्लूटूथ डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके पास ब्लूटूथ की सुविधा वाला हार्ट मॉनिटर है, तो किसी वेबसाइट को उससे कनेक्ट किया जा सकता है. इसके बाद, पेज उस मॉनिटर की जानकारी को रिकॉर्ड कर सकता है और उसे दिखा सकता है.

ब्लूटूथ, डिवाइसों के बीच छोटी रेंज वाला वायरलेस कम्यूनिकेशन है. ब्लूटूथ "क्लासिक", बाइनरी प्रोटोकॉल का एक सेट है जो 24 एमबीपीएस तक की स्पीड से काम कर सकता है. ब्लूटूथ 4.0 में, "ब्लूटूथ स्मार्ट (BLE)" मोड की सुविधा उपलब्ध है. इस मोड की स्पीड, 1 एमबीपीएस तक सीमित है. हालांकि, यह मोड, डिवाइस के ट्रांसमीटर बंद होने पर भी काम कर सकता है.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, Chrome पर सिर्फ़ ब्लूटूथ स्मार्ट डिवाइसों से कनेक्ट करने की सुविधा उपलब्ध है.

अपने डिवाइस का ऐक्सेस किन स्थितियों में देना चाहिए

भरोसेमंद साइट को ही अपने डिवाइस का ऐक्सेस दें. किसी वेबसाइट को अपने डिवाइस से जोड़ने पर, उस साइट को डिवाइस पर मौजूद सारी जानकारी मिल जाती है. साथ ही वह साइट, डिवाइस को फिर से प्रोग्राम भी कर सकती है. आपके पास अपने कंप्यूटर पर, अनुमति के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनने की सुविधा उपलब्ध है.

Chrome में, किसी वेबपेज को अपने डिवाइस से जोड़ना

अहम जानकारी: किसी कंप्यूटर या Android डिवाइस पर Chrome का इस्तेमाल करते समय, वेबपेज को डिवाइस से जोड़ने की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि, iPhone और iPad डिवाइसों में, ब्लूटूथ डिवाइसों और Chrome ब्राउज़र से ऐक्सेस की गई वेबसाइटों को आपस में जोड़ने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

  1. अपने कंप्यूटर या फ़ोन पर, यह पक्का करें कि ब्लूटूथ चालू है. ब्लूटूथ डिवाइस पर, यह पक्का करें कि डिवाइस खोजे जाने लायक है.
  2. Chrome में, कोई ऐसा वेबपेज खोलें जो आपके डिवाइस से कनेक्ट हो सके.
  3. पेज पर क्लिक या टैप करें. आपसे डिवाइस जोड़ने के लिए कहा जाएगा.
  4. सूची में से किसी डिवाइस को चुनें.
  5. जोड़ें या कनेक्ट करें को चुनें.

ब्लूटूथ से जोड़ने की समस्याएं हल करना

अगर साइट आपके डिवाइस को न ढूंढ पाए, तो फिर से खोजें पर क्लिक करें.

अगर साइट को आपका डिवाइस न मिले, तो पक्का करें कि आपके कंप्यूटर का ब्लूटूथ चालू हो:

जब दोनों डिवाइसों पर ब्लूटूथ चालू हो, तब अपने डिवाइसों करने के लिए दोबारा स्कैन करें.

सलाह: अगर आप Windows कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं और फिर भी ब्लूटूथ से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो शायद आपको अपनी निजता सेटिंग में बदलाव करने होंगे. इससे ऐप्लिकेशन आपके डिवाइस के रेडियो कंट्रोल कर पाएंगे. सिस्टम की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए Microsoft सहायता केंद्र पर जाएं.

Chrome से कनेक्ट किए गए डिवाइसों को हटाना

आपके पास, किसी वेबसाइट को, अपने डिवाइसों को ऐक्सेस करने से रोकने का विकल्प मौजूद है.

किसी वेबसाइट को, अपने ब्लूटूथ डिवाइसों को ऐक्सेस करने से रोकने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, फिर से लोड करें फिर लोड करें पर टैप करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12661211201874633442
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false