Google Chrome कुछ फ़ाइलों के डाउनलोड को ब्लॉक करता है

Chrome, नुकसान पहुंचाने वाले डाउनलोड को अपने-आप ब्लॉक कर देता है. साथ ही, यह आपके डिवाइस और खातों को मैलवेयर या वायरस से सुरक्षित रखता है. Chrome में, डाउनलोड से जुड़ी चेतावनियों की मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने ब्राउज़र, कंप्यूटर या डिवाइस की सेटिंग में अनचाहे बदलावों से बचना.
  • बिना मंज़ूरी वाली ऐसी कार्रवाइयों को रोकना जो आपके वित्तीय खातों और आपकी ऑनलाइन पहचान को खतरे में डाल सकती हैं. जैसे, आपका Google खाता या सोशल मीडिया खाते.
  • वायरस से बचाव करना.
  • अपने निजी डेटा को लीक होने से बचाना.

जब Chrome किसी डाउनलोड को ब्लॉक करता है, तब आपको सुरक्षा मिलती है. साथ ही, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं होती. “इतिहास से मिटाएं” को चुनकर अपने डाउनलोड इतिहास से चेतावनी को हटाया जा सकता है. अगर आपने कोई कार्रवाई नहीं की, तो Chrome एक घंटे के अंदर इसे आपके इतिहास से हटा देगा.

Chrome से चेतावनी मिलने के बाद, आपके पास किसी फ़ाइल को डाउनलोड करने का विकल्प होता है. हालांकि, डाउनलोड से जुड़ी चेतावनियों को गंभीरता से लें. हमलावर, एंटीवायरस के ज़रिए पहचाने जाने से बचने के लिए, आपसे ऐप्लिकेशन को बंद करने या चेतावनियों को अनदेखा करने के लिए कह सकते हैं. जानें कि Chrome और सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, आपके ब्राउज़िंग डेटा को कैसे सुरक्षित रखती है.

फ़ाइल को डाउनलोड होने से क्यों रोका गया था

इनमें से किसी एक वजह से आपकी फ़ाइल को डाउनलोड होने से रोका गया होगा:

खतरनाक:

  • मैलवेयर (नुकसान पहुंचाने वाला सॉफ़्टवेयर)
  • धोखाधड़ी वाला सॉफ़्टवेयर, जो आपके डिवाइस या कंप्यूटर में अनचाहे बदलाव कर सकता है.

संदिग्ध:

  • कोई असामान्य या अनजान फ़ाइल
  • ऐसी फ़ाइल जो पहचाने जाने से बचने की कोशिश कर सकती है, जैसे कि .zip या .rar जैसी संग्रहित फ़ाइलों में मैलवेयर या वायरस छिपाकर. पहचाने जाने से बचने के लिए, पासवर्ड भी जोड़ा जा सकता है.

बिना पुष्टि वाली फ़ाइलें: वे फ़ाइलें जो सुरक्षित ब्राउज़िंग के बंद होने पर डाउनलोड की जाती हैं. सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा को फिर से चालू करने का तरीका जानें.

असुरक्षित:

मैलवेयर स्कैन को इस्तेमाल करने का तरीका

अहम जानकारी: बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा चालू होनी चाहिए.

अगर आपको कोई फ़ाइल डाउनलोड करनी है और उसकी पहचान संदिग्ध के तौर पर की गई है, तो सुरक्षा जांच के लिए उसे 'Google सुरक्षित ब्राउज़िंग' को भेजा जा सकता है. किसी फ़ाइल को मैलवेयर के लिए स्कैन करने से आपको यह पता चलता है कि वह फ़ाइल खतरनाक है या नहीं.

  • अगर कोई फ़ाइल संग्रहित की गई है, जैसे कि .zip, .7z या .rar फ़ाइल और उसे पासवर्ड से सुरक्षित किया गया है, तो उस फ़ाइल और पासवर्ड को 'सुरक्षित ब्राउज़िंग' को भेजा जा सकता है. ऐसा करने से, फ़ाइल को स्कैन करने के लिए खोला जा सकता है.
  • अपलोड की गई फ़ाइलों और फ़ाइल के पासवर्ड (अगर लागू हो) को स्कैन करने के कुछ समय बाद, सुरक्षित ब्राउज़िंग से मिटा दिया जाता है.
  • सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, इकट्ठा किए गए सारे डेटा का इस्तेमाल करती है, ताकि आपको बेहतर डाउनलोड सुरक्षा दी जा सके.
सॉफ़्टवेयर डेवलपर और वेबसाइट के मालिकों के लिए ज़्यादा जानकारी

उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए, Google ऐसी वेबसाइटों की सूची बनाता है जो नुकसान पहुंचाने वाले सॉफ़्टवेयर होस्ट करने के लिए जानी जाती हैं. Google, भरोसेमंद सॉफ़्टवेयर प्रकाशकों की सूची भी बनाता है. अगर आप सॉफ़्टवेयर पब्लिशर हैं और Chrome ने आपकी बाइनरी फ़्लैग की हैं, तो अपनी फ़ाइल से जुड़ी मैलवेयर या अनचाहे सॉफ़्टवेयर की समस्याओं को हल करने का तरीका जानें.

Chrome, सुरक्षित साइटों से भी असुरक्षित फ़ाइलों के डाउनलोड को ब्लॉक कर सकता है. अगर आप अपनी साइट से फ़ाइलें डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो अपनी साइट पर मिले-जुले कॉन्टेंट और फ़ाइलों के डाउनलोड होने से बचने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7526045961629179380
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false