अपने सभी डिवाइसों पर पासवर्ड इस्तेमाल करना

इनमें से कोई एक चीज़ करने पर, आप अपने Google खाते में सेव किए गए पासवर्ड इस्तेमाल करके, अलग-अलग डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन और साइटों में साइन इन कर सकते हैं:

  • Android पर Chrome में सिंक करने की सुविधा चालू करने पर
  • अपने कंप्यूटर पर Chrome में साइन इन करने पर

अपने Google खाते में पासवर्ड सेव करना

अगर पासवर्ड सेव करने की सेटिंग चालू है, तो Android या Chrome पर साइटों और ऐप्लिकेशन में साइन इन करते समय, आपको अपना पासवर्ड सेव करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा.

उस साइट या ऐप्लिकेशन पर इस्तेमाल किया जा रहा पासवर्ड सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपने डिवाइस पर एक से ज़्यादा Google खातों में साइन इन किया हुआ है, तो आपके पास वह खाता चुनने का विकल्प है जिसमें आपको पासवर्ड सेव करना है.

किसी भी समय passwords.google.com पर या Chrome में अपने सेव किए हुए पासवर्ड मैनेज किए जा सकते हैं.

'पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना

Chrome को इस बात की अनुमति दी जा सकती है कि वह साइटों के पासवर्ड याद रखे. साथ ही, वह आपके Google खाते में सेव किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके, आपको उन साइटों में अपने-आप साइन इन कर दे.

"पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें" सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इसे कभी भी बंद या चालू किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर, सेटिंग को चुनें.
  4. पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें सेटिंग को चालू या बंद करें.

खास साइटों या ऐप्लिकेशन के लिए, 'पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना

कुछ साइटों के लिए, कभी भी पासवर्ड सेव न करने का विकल्प चुना जा सकता है. जब आपको पासवर्ड सेव करने का विकल्प दिखाया जाए, तो कभी नहीं चुनें. ऐसा करने पर, आपको वह पासवर्ड सेव करने का विकल्प दोबारा नहीं दिखाया जाएगा.

उन साइटों को देखा या मैनेज किया जा सकता है जो कभी भी पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं देंगी:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर, सेटिंग को चुनें.
  4. "अस्वीकार की गई साइटें और ऐप्लिकेशन" में जाकर, ऐसी वेबसाइटें ढूंढें जो कभी भी पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं देती हैं. किसी साइट को हटाने के लिए, हटाएं हटाना को चुनें.

अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा को मैनेज करना

अपनी सेव की गई जानकारी का इस्तेमाल करके, साइटों और ऐप्लिकेशन में अपने-आप साइन इन किया जा सकता है. अगर किसी साइट या ऐप्लिकेशन में साइन इन करने से पहले, आपको Chrome से पुष्टि करने का अनुरोध कराना है, तो अपने-आप साइन इन करें सुविधा को बंद करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना इसके बाद Google Password Manager को चुनें.
  3. बाईं ओर, सेटिंग को चुनें.
  4. अपने-आप साइन इन होने की सुविधा को चालू या बंद करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2247156120007353646
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false