अपने सभी डिवाइसों पर पासवर्ड और पासकी इस्तेमाल करना

Android डिवाइस या Chrome ब्राउज़र में साइन इन करने पर, आपके पास Google Password Manager की मदद से अपने Google खाते के लिए पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प है. इनका इस्तेमाल, आपके सभी डिवाइसों पर मौजूद ऐप्लिकेशन और साइटों में साइन इन करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब आपने उन सभी डिवाइसों पर एक ही खाते से साइन इन किया हो. अगर आपने पहले से कोई पासवर्ड सेव किया हुआ है, तो आपके पास साइटों और ऐप्लिकेशन को अपने-आप पासकी बनाने की अनुमति देने का विकल्प भी है.

अपने Google खाते में पासवर्ड और पासकी सेव करना

Google Password Manager आपको साइटों और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर, पासवर्ड सेव करने या पासकी बनाने का सुझाव दे सकता है. हालांकि, आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि वह ऐसा करे या नहीं.

आपके पास Google Password Manager में सेव किए गए अपने पासवर्ड और पासकी देखने का विकल्प होता है. ऐसा Android पर, Chrome में या passwords.google.com पर जाकर किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • अगर आपके डिवाइस में एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो Android ऐप्लिकेशन आपको वह Google खाता चुनने का विकल्प देंगे जिसमें आपको पासवर्ड सेव करना है.
  • आपने Chrome में जिस Google खाते से साइन इन किया होगा, आपका पासवर्ड उसी खाते में सेव हो जाएगा.

'पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना

आपके पास Google Password Manager का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन और साइटों के लिए पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प होता है. आपके पास Google Password Manager की सेटिंग में जाकर यह चुनने की सुविधा होती है कि वह आपको पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दे या नहीं.

"पासवर्ड और पासकी सेव करने का विकल्प दें" सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है. आपके पास इसे किसी भी समय बंद या वापस चालू करने का विकल्प होता है. अगर आप एंटरप्राइज़ उपयोगकर्ता हैं, तो आपका एडमिन आपके लिए यह सेटिंग मैनेज कर सकता है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Password Manager खोजेंइसके बाद Password Manager को चुनें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें सेटिंग को चालू या बंद करें.

पासकी अपने-आप बनने की सुविधा को चालू या बंद करना

आपके पास Google Password Manager में सेव किए गए पासवर्ड से किसी ऐप्लिकेशन या साइट में साइन इन करने की सुविधा होती है. ऐसा करने पर, हो सकता है कि Google Password Manager आपके लिए एक पासकी बना दे. ऐसा होने पर, Google Password Manager आपको सूचना दिखाता है कि आपके लिए एक पासकी बनाई गई है.

अपने-आप पासकी बनाने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Password Manager खोजेंइसके बाद Password Manager को चुनें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. तेज़ी से साइन इन करने के लिए, अपने-आप पासकी बनाने की सुविधा चालू करें को चालू या बंद करें.

चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए, 'पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें' सेटिंग को मैनेज करना

आपके पास डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए, कभी भी पासवर्ड सेव न करने का विकल्प होता है. जब आपको पासवर्ड सेव करने के लिए कहा जाए, तो कभी नहीं चुनें. ऐसा करने से, आपको पासवर्ड सेव करने का विकल्प दोबारा नहीं दिखेगा.

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Password Manager खोजेंइसके बाद Password Manager को चुनें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. "ऐसी साइटें या ऐप्लिकेशन जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है" में जाकर, वे ऐप्लिकेशन ढूंढें जिन्हें आपको अनब्लॉक करना है.
    • किसी ऐप्लिकेशन को अनब्लॉक करने के लिए, हटाएं हटाएं पर टैप करें.

अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा को मैनेज करना

आपके पास, सेव की गई अपनी जानकारी का इस्तेमाल करके, साइटों और ऐप्लिकेशन में अपने-आप साइन इन होने की सुविधा होती है. अगर आपकी इच्छा है कि साइन-इन करने से पहले, आपकी पहचान की पुष्टि करना ज़रूरी हो, तो अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा बंद करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Password Manager खोजेंइसके बाद Password Manager को चुनें.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपने-आप साइन-इन होने की सुविधा को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2896787470541211584
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false