अहम जानकारी: सिर्फ़ भरोसेमंद लोगों के डिवाइसों पर ही संवेदनशील वेबसाइटों में लॉग इन करें. डिवाइस के मालिक आपके डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं.
मेहमान मोड में, आप किसी अन्य Chrome प्रोफ़ाइल की जानकारी को देख या बदल नहीं पाएंगे. जब आप मेहमान मोड से बाहर निकलेंगे, तब कंप्यूटर में मौजूद आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि मिटा दी जाएगी.
इन स्थितियों में मेहमान मोड का इस्तेमाल करें:
- किसी दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर पर Chrome का इस्तेमाल करना या अपना कंप्यूटर इस्तेमाल के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को देना.
- सार्वजनिक कंप्यूटर, जैसे कि लाइब्रेरी या कैफ़े के कंप्यूटर का इस्तेमाल करना.
अपने कंप्यूटर पर निजी रूप से ब्राउज़ करने के लिए, गुप्त मोड का इस्तेमाल करें. आपको ब्राउज़िंग इतिहास सेव किए बिना ही अपनी जानकारी और सेटिंग दिखेंगी.
मेहमान मोड खोलना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें.
- मेहमान पर क्लिक करें.
जानकारी:
-
अगर आपके कंप्यूटर पर कोई ऐसा उपयोगकर्ता है जिसे निगरानी में रखा गया है, तो निगरानी में नहीं रखी गई सभी प्रोफ़ाइल लॉक होने पर मेहमान मोड काम नहीं करेगा.
-
Chromebook पर मेहमान मोड उपलब्ध नहीं है. मेहमान के तौर पर Chromebook का इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
मेहमान मोड छोड़ना
मेहमान मोड वाली ब्राउज़िंग विंडो बंद करें.
आपका ब्राउज़िंग इतिहास, कुकी, और साइट डेटा मिटा दिया जाएगा.
दूसरों को कुछ जानकारी दिख सकती है
मेहमान मोड में ब्राउज़ करने पर, Chrome आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि को, आपकी गतिविधि के इतिहास में सेव नहीं कर पाता. हालांकि, आपको सिर्फ़ उन ही लोगों के डिवाइस पर संवेदनशील वेबसाइटों पर लॉग इन करना चाहिए जिन पर आपको भरोसा है. डिवाइस के मालिक, आपकी गतिविधि और जगह की जानकारी जैसे डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं. यह डेटा अब भी इन्हें दिख सकता है:
- जिन वेबसाइटों पर आपने विज़िट किया हो. इसमें उन साइटों पर इस्तेमाल किए गए रिसॉर्स और विज्ञापन भी शामिल होते हैं
- वे वेबसाइटें जिनमें आपने साइन इन किया हो
- आपको नौकरी देने वाली कंपनी, स्कूल या आपके इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क को चलाने वाली कंपनी
- आपकाे इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी
- सर्च इंजन
- आपकी जगह की जानकारी या मौजूदा गुप्त मोड में की गई आपकी ब्राउज़िंग गतिविधि के आधार पर, सर्च इंजन खोज से जुड़े सुझाव दिखा सकते हैं. जब Google पर कुछ खोजा जाता है, Google हमेशा उस सामान्य इलाके का अनुमान लगाएगा जहां से खोज की जा रही है. Google पर खोजते समय, अपनी जगह की जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.